मध्य प्रदेश पुलिस ने थरूर, छह पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

By भाषा | Updated: January 29, 2021 15:44 IST2021-01-29T15:44:42+5:302021-01-29T15:44:42+5:30

Madhya Pradesh police registers FIR against Tharoor, six journalists | मध्य प्रदेश पुलिस ने थरूर, छह पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

मध्य प्रदेश पुलिस ने थरूर, छह पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

भोपाल, 29 जनवरी मध्य प्रदेश पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर किये गये ‘‘भ्रामक’’ ट्वीट को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर और छह पत्रकारों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भोपाल के मिसरोद पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात को किसान संजय रघुवंशी की शिकायत पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर, और पत्रकार मृणाल पांडे, राजदीप सरदेसाई, विनोद जोस, जफर आगा, परेश नाथ और अनंत नाथ के खिलाफ भादंवि की धारा 153 (ए) (विभिन्न वर्गो के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 153 ए (1) बी तथा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में एक अज्ञात व्यक्ति का भी नाम लिया गया है।

शर्मा ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान इन लोगों ने झूठे और भ्रामक ट्वीट पोस्ट किये।’’

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों की इस कार्रवाई से राष्ट्र की सुरक्षा और दिल्ली तथा अन्य स्थानों पर कई लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया।

इस मामले में प्रतिक्रिया लेने के लिए रघुवंशी से संपर्क नहीं हो सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh police registers FIR against Tharoor, six journalists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे