मृतक सिपाही के परिवार की आर्थिक मदद कर पुलिस विभाग और लोगों ने पेश की मिसाल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 7, 2018 20:31 IST2018-04-07T20:31:54+5:302018-04-07T20:31:54+5:30

मध्यप्रदेश के तिरोडी में तैनात थे सिपाही आशीष वाचले। परिवार की मदद के लिए आगे आया जनतंत्र 

Madhya Pradesh: Police department and people financial help of the deceased constable's family | मृतक सिपाही के परिवार की आर्थिक मदद कर पुलिस विभाग और लोगों ने पेश की मिसाल

मृतक सिपाही के परिवार की आर्थिक मदद कर पुलिस विभाग और लोगों ने पेश की मिसाल

बालाघाट, सुधीर शर्मा (07 अप्रैल): मध्यप्रदेश में ही नही पूरे देश में पुलिस और जनता के मध्य संबंध कैसे है इससे तो सभी भलीभांति परिचित हैं। आज भी बदलते वक्त के साथ संबंधों मे कोई अपनत्व नही झलकता है। पुलिस महकमे के आला अधिकारी जनता से मधुर संबंध बने रहे इस हेतु थाना स्तर पर अनेक कार्यक्रम और संगोष्ठियों का आयोजन करते रहे हैं। यह भी सर्वविदित है कि हम अपने बच्चों को पुलिस का डर बताकर एक नकारात्मक तस्वीर उनके मानस पटल पर अंकित कर देते हैं। लेकिन इन सब बातों से उलट एक उदाहरण मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के तिरोडी पुलिस थाने में देखने को मिला है।

बीते 24 मार्च को एक सड़क दुर्घटना में तिरोडी पुलिस के आरक्षक आशीष वाचले (बेंच क्रंमाक 1221) का निधन हो गया था। अपने परिवार माता-पिता और एक भाई के पालन-पोषण की जिम्मेदारी युवा सिपाही आशीष के कंधो पर ही थी किन्तु वक्त को यह मंजूर नही था। सिपाही आशीष के पिता लकवाग्रस्त हैं।

यह भी पढ़ेंः- मध्य प्रदेशः पीएम मोदी से प्रेरित होकर CRPF जवान ने शादी के कार्ड में दिया स्वच्छता का संदेश

परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने का मानवीय कार्य तिरोडी पुलिस और जनता ने खुले दिल से किया। इस अभियान में कुल 1 लाख 34 हजार 500 रुपये जमा किए गए जिसे उसके परिवार को सौप दिया गया। पुलिस ने सिपाही आशीष के जिला सिवनी निवास पर जाकर माता-पिता को यह राशि प्रदान की।

यह भी पढ़ेंः हमारे समाज में ऐसी शादी करना बड़ी हिम्मत का काम है, इस किसान परिवार ने कर दिखाया

आरक्षक परिवार को तात्कालिक मदद के लिए पुलिस की इस अभिनव और अद्वितीय पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है। आशीष वाचले तिरोड़ी थाना में बतौर आरक्षक के पद पर तैनात थे। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीतू सिंह एवं तिरोड़ी थाना प्रभारी अजय मरकाम तथा कटंगी थाना प्रभारी प्रमोद साहू के मार्गदर्शन पर दोनों थानों के आरक्षकों, प्रधान आरक्षक, एसआई एवं समस्त स्टॉफ के साथ-साथ क्षेत्र की जनता ने आगे आकर यह धनराशि एकत्रित की है और शोक संतप्त परिवार को सौंपा।

Web Title: Madhya Pradesh: Police department and people financial help of the deceased constable's family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे