लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक आम रेस्तरां में जाकर लोगों से मिलने को लोगों ने बताया राहुल गांधी की 'नकल', केंद्रीय मंत्री ने दिया करारा जवाब

By अंजली चौहान | Updated: July 7, 2023 12:24 IST

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में एक रेस्तरां में रुके जहां उन्होंने खाना खाया और कर्मचारियों से भोजन और स्थानीय मुद्दों पर बातचीत की।

Open in App
ठळक मुद्देज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेस्तरां में लोगों से की मुलाकात प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री

ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य का मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अलग अंदाज देखने को मिला जो पहले कभी नहीं देखा गया।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुरुवार को प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एक आम से रेस्तरां का दौरा कर सभी को हैरान कर दिया और तो और रेस्तरां में जाकर सिंधिया ने लोगों से बात भी की।

एक घटना की तस्वीरे अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेस्तरां में खाना खाएं लोगों से मुलाकात की उनसे बात कर समस्याओं को जाना।

इस मौके पर वह निश्चित होकर लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं। राज परिवार से ताल्लुख रखने वाले भाजपा के मंत्री का ये अंदाज अब हर जगह तारीफे भी बटौर रहा है।

हालांकि, एक ओर जहां उनकी तारीफ हो रही है वहीं, उनके इस कृत्य को नकल बताया गया है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने रेस्तरां दौरे की वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की।

इस पर कई लोगों के कमेंट्स भी आए जिनमें से एक कमेंट पर यूजर ने लिखा, "राहुल गांधी से सीख रहें हैं अच्छा!" इस कमेंट पर खुद भाजपा नेता ने बिना देर किए जवाब भी दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'दरअसल, अनसीखना।'

उनके इस जवाब से साफ है कि उन्हें राहुल गांधी के साथ अपनी तुलना पसंद नहीं आई। एक तरफ जहां राहुल गांधी को हाल के दिनों में कई बार आम लोगों से मिलते हुए देखा गया है।

जहां कांग्रेस नेता बिना किसी सुरक्षा से बेबाकी के साथ आम लोगों के साथ बैठते, उनसे बातें करते नजर आए हैं। राहुल गांधी का ये अंदाज भारत जोड़ों यात्रा से लोगों को दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब भाजपा के नेता द्वारा ऐसा किए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

गौरतलब है कि रेस्तरां का दौरा करने का अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए, ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक बुजुर्ग महिला का अभिवादन करते और ज्योतिरादित्य सिंधिया जिंदाबाद के नारों के बीच उनका आशीर्वाद लेते देखा गया।

उन्होंने कहा कि स्वादिष्ट भोजन खाने के साथ-साथ, रसोइयों से मिलना भी महत्वपूर्ण है। आज, मेरी यात्रा के दौरान ग्वालियर में, मैंने एक रेस्तरां के युवा कर्मचारियों से मुलाकात की और भोजन और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। 

मालूम हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले कांग्रेस का हिस्सा थे, इससे पहले उन्होंने और उनके प्रति वफादार विधायकों ने बगावत कर दी थी। विद्रोह के परिणामस्वरूप मार्च 2020 में मध्य प्रदेश में कमल नाथ के नेतृत्व वाली सरकार का पतन हो गया।

टॅग्स :Jyotiraditya Scindiaराहुल गांधीMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की