मध्य प्रदेश: मिर्ची बाबा ने लगाया धमकाने का आरोप, अखाड़ा परिषद के नरेन्द्र गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By राजेंद्र पाराशर | Published: June 22, 2019 07:51 PM2019-06-22T19:51:57+5:302019-06-22T19:51:57+5:30

बीते सप्ताह ही बाबा राजधानी पहुंचकर जल समाधी लेने के लिए भोपाल कलेक्टर को पत्र लिख चुके थे, इसके बाद जैसे-तैसे प्रशासन ने यह मामला शांत कराया था. अब बाबा ने राजधानी के अयोध्यानगर थाने में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Madhya Pradesh: Mirchi baba lodges FIR against Narendra Giri of Akhara Parishad for threatening | मध्य प्रदेश: मिर्ची बाबा ने लगाया धमकाने का आरोप, अखाड़ा परिषद के नरेन्द्र गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मिर्ची बाबा कहे जाने वाले स्वामी वैराग्यनंद एक बार फिर चर्चा में हैं. (फाइल फोटो)

राजधानी पुलिस ने मिर्ची बाबा को धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर बाबा की ओर से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी के खिलाफ दर्ज की है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची का हवन कर जलसमाधी लेने की बात कहने वाले स्वामी वैराग्यनंद मिर्ची बाबा एक बार फिर चर्चाओं में आए हैं.

बीते सप्ताह ही बाबा राजधानी पहुंचकर जल समाधी लेने के लिए भोपाल कलेक्टर को पत्र लिख चुके थे, इसके बाद जैसे-तैसे प्रशासन ने यह मामला शांत कराया था. अब बाबा ने राजधानी के अयोध्यानगर थाने में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

उन्होंने नरेन्द्र गिरी के खिलाफ डरा धमकाकर खुदकुशी करने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. बाबा वैराग्यानंद की शिकायत पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने शिकायत में यह कहा है कि नरेन्द्र गिरी उन्हें अलग-अलग नंबरों मोबाइल नंबरों से उन्हें धमका रहे थे. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.

Web Title: Madhya Pradesh: Mirchi baba lodges FIR against Narendra Giri of Akhara Parishad for threatening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे