बीजेपी की मंत्री के विवादित बोल, 'भगवान करे आपके घर के मुखिया को कुछ हो जाए'
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 16, 2018 23:25 IST2018-06-16T23:24:37+5:302018-06-16T23:25:06+5:30
मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।

बीजेपी की मंत्री के विवादित बोल, 'भगवान करे आपके घर के मुखिया को कुछ हो जाए'
भोपाल, 16 जून : मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। खबर के अनुसार शिवपुरी की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान करे आपके परिवार के मुखिया को कुछ हो जाए तो हमनें उनकी अंत्येष्टि का भी इंतजाम कर रखा है।
सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि आज हम आपकी सिर्फ अभी की बात नहीं सोच रहे पर भगवान करे कि आपके परिवार के मुखिया को कुछ हो जाए। तो उसकी भी व्यवस्था हमने करी है, दो लाख और चार लाख उसकी अंत्येष्टि के लिए भी हमने व्यवस्था कर ली है। इस बयान के आने के बाद उनकी आलोचना की जाने लगी है।
हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 60 साल से कम उम्र में परिवार के मुखिया की मौत हो जाने पर दो लाख रुपये और हादसे में किसी की मौत होने पर परिवार को चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, लोगों को लुभाने वाली इस स्कीम को कहा जा रहा है। यशोधरा के सामने आए इस वीडियो को 13 जून का कहा जा रहा है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि उन्होंने इस तरह का बयान दिया हो इससे पहले भी वह विवादित बयान दे चुकी हैं। इसी साल के अंत तक मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने काफी पहले से इसके लिए रणनीति शुरू कर दी है।