Madhya Pradesh: एमपी कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची 19 मार्च को, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी बोले दिल्ली में CEC की बैठक में होगा ऐलान, बीजेपी पर भी साधा निशाना
By आकाश सेन | Published: March 17, 2024 05:57 PM2024-03-17T17:57:12+5:302024-03-17T18:00:30+5:30
भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही एमपी की 18 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का इंतजार खत्म होने वाला है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, 'हम दो दिन में MP की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे।'
भोपाल: मध्यप्रदेश की 18 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी । जिसके लिए दिल्ली में सीईसी की बैठक में इन नामों पर मुहर लगेगी । प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज औपचारिक तौर पर मुंबई में खत्म हो रही है। कांग्रेस के तमाम नेता इस यात्रा से फ्री हो जाएंगे। पार्टी आलाकमान ने निर्देश दिए हैं कि जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने हैं, उनको लेकर स्टेट टीम और स्क्रीनिंग कमेटी के साथ चर्चा कर सिंगल नाम फाइनल कर लें।'
इससे पहले पटवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ चर्चा की। अब 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग होगी। इस बैठक के बाद MP की बची 18 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे।
कांग्रेस मध्यप्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। 10 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। INDIA गठबंधन के तहत खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी गई है।
भाजपा में गए नेता तीसरी पंक्ति में फोटो खिंचवा रहे
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी का नाम लिए बिना जीतू पटवारी ने कहा- अभी हमारे एक वरिष्ठ नेता गए हैं। वे तीसरी रो में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं। सब देख रहे हैं कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए, उनका कितना सम्मान अब बचा है।
‘चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण’
PCC चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'चुनावी बॉन्ड के पैसे से भाजपा ने विधायक-सांसद खरीदे। इलेक्टोरल बॉन्ड करप्शन सामने आने के बाद साफ हो गया कि मोदी सरकार से ज्यादा करप्ट कोई नहीं हैं। चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण बना है। सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद डेटा सामने आया है।
‘एक भी गारंटी भाजपा ने पूरी नहीं की’
पटवारी ने कहा- विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने वादा खिलाफी की है। आम जनता निराश और परेशान है। 2014 से 2023 तक एक भी गारंटी भाजपा सरकार ने पूरी नहीं की। लोकतंत्र के उत्सव में जनता यह याद रखे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो इंडिया बनाने की बात कही थी, उसके विपरीत भ्रष्टाचार की स्थिति देश में बना दी।
लोकसभा चुनाव को लेकर भी किए बड़े ऐलान
जीतू पटवारी ने कहा कि देश में हमारी सरकार बनी तो सबको न्याय और अधिकार देने का काम हमारी सरकार करेगी । राहुल गांधी की मुंबई में यात्रा के समापन अवसर पर देश के गरीबों और युवाओं को हक देने का दृष्टी पत्र जारी करेंगे । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वालों को प्रति वर्ष 1 लाख रुपये दिए जाएंगे । इसके अलावा गरीबों महिलाओं को 8500 रुपये महिना दिया जाएगा। हमारी प्राथमिकता सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीति न्याय देश की जनता को देना है। किसानों को MSP का लाभ देने के साथ ही उनके कर्ज की माफी भी जाएगी।