लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश : खंडवा लोकसभा सीट से सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन

By भाषा | Updated: March 2, 2021 22:57 IST

Open in App

भोपाल/नयी दिल्ली, दो मार्च मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 69 वर्षीय चौहान कोविड-19 से पीड़ित थे और पिछले महीने उन्हें गंभीर हालत में विमान से गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चौहान के परिवार में पत्नी, एक पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं।

उन्होंने बताया कि चौहान का अंतिम संस्कार बुरहानपुर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव शाहपुर में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विशेष विमान से उनके पार्थिव देह को प्रदेश की राजधानी भोपाल लाया गया है ।

हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने चौहान की अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद चौहान के पार्थिव शरीर को प्रदेश भाजपा कार्यालय में लाया गया जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

दूसरी ओर सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं भाजपा के राज्यसभा में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य वरिष्ठ नेता कल चौहान के अंतिम संस्कार में शामिल होगें।

इससे पहले विधानसभा में मुख्यमंत्री चौहान ने सदन को लोकसभा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन की सूचना दी और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से आग्रह किया कि बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित की जाये ताकि वह स्वयं और अन्य नेतागण दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये बुरहानपुर जा सकें।

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने भी सहमति व्यक्त की। इसके बाद अध्यक्ष ने सरकार द्वारा सदन में बजट प्रस्तुत करने के बाद सदन की कार्यवाही को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया।

भाजपा के नेता रहे चौहान ने अपना राजनीतिक जीवन वर्ष 1978 में शाहपुर नगर परिषद से शुरू किया था। उसके बाद वह मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक निर्वाचित हुए तथा वर्ष 1985 से 1996 तक विधायक रहे। वर्ष 1996 में चौहान पहली बार लोकसभा सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुए। इसके बाद वह वर्ष 1998, 1999, 2004, और 2014 में भी लोकसभा के लिये निर्वाचित हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौहान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष को उनकी संसदीय प्रक्रिया में योगदान एवं संगठन कौशल के लिए याद किया जाएगा।

गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित शीर्ष भाजपा नेताओं ने भी चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

मोदी ने ट्वीट किया,‘‘ खंडवा से लोकसभा सदस्य श्री नंदकुमार सिंह चौहान जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें संसदीय कार्यवाही में योगदान एवं संगठनात्मक कुशलता एवं मध्यप्रदेश में भाजपा को मजूबत करने में योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।’’

शाह ने कहा कि चौहान का पूरा जीवन जन सेवा को समर्पित रहा। इसी तरह का विचार नड्डा ने भी व्यक्त किया।

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी चौहान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा किसानों, गरीबों और वंचितों के के लिए खड़े रहे।

उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने नायडू को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ लोकसभा सदस्य श्री नंद कुमार सिंह चौहान के निधन की सूचना पाकर दुखी हूं। वह मध्य प्रदेश के लोकप्रिय नेता थे और हमेशा किसानों, गरीबों और वंचितों के लिए खड़े रहे।’’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘ नंदू भैया (नंद कुमार सिंह चौहान इस नाम से जाने जाते थे) ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पार्टी को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। उनके पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम पहुंचेगी। कल हम सब उन्हें विदाई देगें। मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता उमा भारती एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने भी चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टकिसी और शादी और प्रेमी अशोक दास ने संबंध बनाया?, पहले 500000 रुपये दो फिर?, प्रेमिका के घर प्रेमी ने फांसी लगाई, पिता ने कहा-बेटे को बंधक बनाकर मार डाला

कारोबारबिहार के सिल्क सिटी भागलपुर में फीकी पड़ रही है रेशम के धागों की चमक, जूझ रहा है आधुनिक तकनीक और बाजार की चुनौतियों से

भारतबिहार हिजाबः बाप और बेटी का रिश्ता?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- दुख है बड़ा विवाद खड़ा

पूजा पाठShani 2026 Predictions: नए साल में शनि इन 3 राशियों के लिए बनेगा वरदान, करियर में ग्रोथ और आर्थिक लाभ के बड़े संकेत

क्रिकेटचिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर, रिकॉर्ड 12वां खिताब झोली में डालना चाहेगी टीम इंडिया, सुबह 10.30 बजे शुरू होगा मैच, वैभव सूर्यवंशी पर नजर

भारत अधिक खबरें

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...