महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान खोलेगी कमलनाथ सरकार, दुकानों में मिलेंगी इस ब्रैंड की शराब
By अनुराग आनंद | Updated: February 27, 2020 17:58 IST2020-02-27T17:58:27+5:302020-02-27T17:58:27+5:30
कमलनाथ सरकार के इस फैसले के बाद यह माना जा रहा है कि शुरुआत में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में एक-एक दुकानें खोली जाएंगी। इन सभी दुकानों पर वाइन और विस्की के वे ब्रैंड्स उपलब्ध होंगे।

मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए शराब की दुकानें खुलेंगी
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश की कमलनाथ सरकार के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया है। कमलनाथ सरकार का इस मामले में कहना है कि सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि महिलाएं भी बिना किसी समस्या के शराब खरीद सकें।
इन शहरों में खोली जाएंगी दुकानें-
कमलनाथ सरकार के इस फैसले के बाद यह माना जा रहा है कि शुरुआत में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में एक-एक दुकानें खोली जाएंगी। इन सभी दुकानों पर वाइन और विस्की के वे ब्रैंड्स उपलब्ध होंगे। इन्हीं ब्रैंड्स की शराब को बेचने का फैसला सरकार ने सिर्फ इसलिए लिया है क्योंकि इस ब्रैंड्स को महिलाएं पसंद करती हैं।
यही नहीं दुकानें मुंबई, दिल्ली और अन्य मेट्रो सिटी की तर्ज पर खोली जाएंगी। क्वॉलिटी बढ़िया रहे इसलिए सिर्फ विदेशी शराबें ही इन दुकानों पर बेची जाएंगी। इसका मतलब है कि वे ब्रैंड भी यहां बेचे जाएंगे, जो राज्य में रजिस्टर्ड भी नहीं होंगे।
शराब पर नहीं लगेगी किसी तरह की अतिरिक्त ड्यूटी-
इस मामले में अधिकारियों ने अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि इन शराबों पर कोई अतिरिक्त ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी क्योंकि देश में आने से पहले ही उनपर ड्यूटी वसूली जा चुकी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे राज्य में महंगी शराब का कारोबार बढ़ेगा।
कमलनाथ सरकार देसी ब्रैंड्स को भी देगी बढ़ावा-
कमर्शल टैक्स डिपार्टमेंट के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी आईसीपी केशरी ने कहा कि इन दुकानों पर वे ब्रैंड्स रहेंगे जो अभी मध्य प्रदेश में नहीं मिलते हैं। ये दुकानों मॉल्स और ऐसी जगहों पर खोली जाएंगी, जहां से महिलाएं इन्हें आसानी से खरीद सकें। राजस्व बढ़ाने और स्थानीय ब्रैंड्स को मशहूर करने के लिए सरकार भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में वाइन फेस्टिवल भी आयोजित करेगी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्थानीय व्यापारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं।