मध्य प्रदेश: ट्रक और पजेरो कार में भीषण टक्कर छह लोगों की मौत , एक गंभीर

By संजय परोहा | Updated: July 16, 2023 21:28 IST2023-07-16T21:09:02+5:302023-07-16T21:28:06+5:30

सागर के जबलपुर रोड पर हुआ सड़क एक्सीडेंट इतना भीषण था कि पजेरो में सवार सात युवकों में से 5 की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक घायल युवक का बंसल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। 

Madhya Pradesh: Jabalpur to Sanjay Paroha Fierce collision between truck and Pajero car six people died a serious | मध्य प्रदेश: ट्रक और पजेरो कार में भीषण टक्कर छह लोगों की मौत , एक गंभीर

मध्य प्रदेश: ट्रक और पजेरो कार में भीषण टक्कर छह लोगों की मौत , एक गंभीर

Highlightsसभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय को रवाना किए गएघटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया हैलिस मामले की जांच में जुट गई है

जबलपुर: सागर जिले के सनोधा थाना अंतर्गत बम्होरी ढूडर में पजेरो गाड़ी और ट्रक में भीषण टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गंभीर रूप से घायल युवक अमरदीप दुबे को बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सागर के जबलपुर रोड पर हुआ सड़क एक्सीडेंट इतना भीषण था कि पजेरो में सवार सात युवकों में से 5 की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक घायल युवक का बंसल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। 

इस एक्सीडेंट में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक घायल युवक बंसल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है जहां उसका इलाज जारी है जानकारी के अनुसार घायल युवक अमरदीप दुबे अमरदीप ट्रेवल्स के संचालक अतुल दुबे का पुत्र है। मृतकों में अर्पित जैन,बृजेश ठाकुर, मुकू रैकवार के नाम सामने आए हैं। 

सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय को रवाना किए गए। घटना की जानकारी मिलते ही घायल अमरदीप दुबे के परिजन अस्पताल पहुंचे घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Web Title: Madhya Pradesh: Jabalpur to Sanjay Paroha Fierce collision between truck and Pajero car six people died a serious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे