"अपनी धरती अपना जल, अपनी सब्जी अपने फल" जैविक बीज वितरण द्वारा प्रकृति वंदन कार्यक्रम संपन्न
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2021 20:06 IST2021-08-29T20:05:38+5:302021-08-29T20:06:40+5:30
Itarsi, Madhya Pradesh। हिन्दु आध्यात्मिक सेवा संस्थान (Hindu Seva Sansthan) के तत्वाधान में स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय गंज (Sarswati Vidya Mandir, Malviya Ganj, Itarsi) के मैदान पर "प्रकृति वंदन कार्यक्रम " का आयोजन किया गया.

"अपनी धरती अपना जल, अपनी सब्जी अपने फल" जैविक बीज वितरण द्वारा प्रकृति वंदन कार्यक्रम संपन्न
Itarsi, Madhya Pradesh। हिन्दु आध्यात्मिक सेवा संस्थान (Hindu Seva Sansthan) के तत्वाधान में स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय गंज (Sarswati Vidya Mandir, Malviya Ganj, Itarsi) के मैदान पर "प्रकृति वंदन कार्यक्रम " का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित श्री राजकुमार पटेरिया के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चार से मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री नर्मदाप्रसाद मालवीय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं बेल वृक्ष के पूजन से हुआ. इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा बेल,बरगद एवं आम जैसे देव वृक्षों का रोपण किया गया.
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर विगत सप्ताह से संचालित जैविक बीज वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया. जैविक बीज वितरण के उद्देश्य की जानकारी देते हुए नारी जागृति मंच की सदस्य श्रीमती शिवकुमारी पटेल ने बताया कि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया जी की प्रेरणा से विद्यार्थियों के घर संपर्क के दौरान "अपनी धरती अपना जल, अपनी सब्जी अपने फल" के लक्ष्य को प्राप्त् करने हेतु हमारे परम्परागत बीजों की किट का वितरण किया.
जिसमें कमंडल, लौकी, झुनकू, तुरई, गुच्छे वाली गिलकी, रुएँ वाली भिंडी के साथ स्थानीय कद्दू आदि का चयनित ग्राम के कुछ किसानों को वितरण किया गया. बाद में इन्हीं बीजों का संग्रहण कर स्थानीय जैविक बाजार के माध्यम से वितरित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेश गौर, प्रशांत वारियर, रीतेश पटेल एवं श्रीमती लता पटेल का विशेष सहयोग रहा.