मध्य प्रदेशः इंदौर में पुलिस के दो आरक्षकों पर चाकू से हमला, बदमाशों से सरेराह उठक-बैठक लगवाई गई, वीडियो वायरल
By भाषा | Updated: October 22, 2020 18:07 IST2020-10-22T18:07:53+5:302020-10-22T18:07:53+5:30
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। चश्मदीदों ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये दृश्य बाणगंगा क्षेत्र में सामने आए, जब आरक्षकों पर हमले के मामले में पकड़े गए विशाल मराठा और वैभव जगताप का पुलिस जुलूस निकाल रही थी।

जुलूस निकाले जाने के दौरान सादी वर्दी पहना एक पुलिस कर्मी उन्हें बेल्ट से पीटता नजर आ रहा है।
इंदौरः पुलिस के दो आरक्षकों पर यहां चाकू से हमले के आरोप में गिरफ्तार दो बदमाशों से यहां बुधवार रात सरेराह उठक-बैठक लगवाई गई और उन्हें बेल्ट से पीटा गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। चश्मदीदों ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये दृश्य बाणगंगा क्षेत्र में सामने आए, जब आरक्षकों पर हमले के मामले में पकड़े गए विशाल मराठा और वैभव जगताप का पुलिस जुलूस निकाल रही थी।
वायरल वीडियो में दोनों बदमाशों को पुलिस के मौखिक निर्देश पर मुख्य सड़क पर उठक-बैठक लगाते देखा जा सकता है। उनका जुलूस निकाले जाने के दौरान सादी वर्दी पहना एक पुलिस कर्मी उन्हें बेल्ट से पीटता नजर आ रहा है। वीडियो में एक बदमाश के एक हाथ में पट्टी बंधी नजर आ रही है, जबकि दूसरे बदमाश के एक पैर में पट्टी बंधी है।
इस बीच, बाणगंगा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नशे के आदी मराठा और जगताप का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वे अपनी एक महिला मित्र के साथ रविवार को नरवल क्षेत्र के मंदिर के सामने गांजा पी रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने पुलिस के दो आरक्षकों पर अचानक चाकू से हमला कर दिया, जब वे उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि हमले के दौरान बदमाशों ने एक आरक्षक की कमर में चाकू घोंप दिया, जबकि दूसरे आरक्षक पर इस धारदार हथियार से कंधे पर वार किया गया था। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए थे जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया।