लाइव न्यूज़ :

Coronavirus : इंदौर में चरम पर कोरोना संक्रमण, टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 265 नये मामले आए सामने

By भाषा | Updated: August 25, 2020 13:32 IST

इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान 265 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोविड-19 के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 11,673 हो गयी है। जिले में महामारी के पिछले पांच महीने से जारी प्रकोप के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक तादाद है।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में महामारी का प्रकोप इस महीने अपने चरम पर पहुंचता दिखायी दे रहा है।पिछले 24 घंटों के दौरान 265 नये मामले मिलने के बाद कोविड-19 के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 11,673 हो गयी है।

इंदौर: देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में महामारी का प्रकोप इस महीने अपने चरम पर पहुंचता दिखायी दे रहा है। खासकर गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) पर बढ़ते दबाव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में गंभीर मरीजों के इलाज के लिये सुविधाएं बढ़ा रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 265 नये मामले मिलने के बाद कोविड-19 के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 11,673 हो गयी है।

यह जिले में महामारी के पिछले पांच महीने से जारी प्रकोप के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक तादाद है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच दिन में स्थानीय अस्पतालों के कोविड-19 वॉर्डों में भर्ती चार और मरीजों की मौत हो गयी। इसके बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की कुल तादाद बढ़कर 368 पर पहुंच चुकी है।

सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में अगस्त में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज है। जिले में एक अगस्त से 24 अगस्त के बीच 4,225 नये संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़ा जिले में पिछले पांच महीने के दौरान मिले महामारी के कुल 11,673 मरीजों का करीब 36 फीसद है।

इस बीच, कोविड-19 की रोकथाम के लिये जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "फिलहाल जिले में कोविड-19 के 3,217 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से स्थानीय अस्पतालों के कोविड-19 वॉर्डों में करीब 2,500 मरीज भर्ती हैं, जबकि अन्य मरीजों को गृह पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है।

" उन्होंने बताया, "मौजूदा हालात के मद्देनजर हम कोविड-19 के मरीजों के लिये अस्पतालों में 175 और बिस्तरों की व्यवस्था कर रहे हैं। इनमें से अधिकांश बिस्तर गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) और उच्च निर्भरता इकाइयों (एचडीयू) में होंगे।" मालाकार ने बताया कि जिले में अब तक कुल 8,088 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी। 

टॅग्स :मध्य प्रदेशइंदौरकोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतसरदार सरोवर विस्थापितों की जमीन पर हाईकोर्ट की सख्ती, रजिस्ट्री के आदेश से सरकार पर 500 करोड़ से ज्यादा का बोझ

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

भारतमाताजी के अंतिम क्षणों में भी लोकतंत्र को चुना नीलू ने, अद्भुत उदाहरण पेश किया

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई