मध्य प्रदेश: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी हुए अस्वस्थ्य, स्वतंत्रता दिवस के सलामी मंच पर गिरे, अस्पताल में कराया गया भर्ती

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 15, 2023 02:13 PM2023-08-15T14:13:33+5:302023-08-15T14:22:25+5:30

मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित स्वतंत्रता समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई, जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ही समारोह के मंच पर अस्वस्थ्य होकर गिर पड़े और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करान पड़ा।

Madhya Pradesh: Health Minister Prabhuram Chaudhary unwell, falls on Independence Day salute stage, admitted to hospital | मध्य प्रदेश: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी हुए अस्वस्थ्य, स्वतंत्रता दिवस के सलामी मंच पर गिरे, अस्पताल में कराया गया भर्ती

साभार- ट्विटर

Highlightsमध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित स्वतंत्रता समारोह में मची अफरातफरी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी समारोह मंच पर अस्वस्थ्य होकर गिर पड़ेकार्यक्रम में मौजूद अधिकारी उनके बचाव में दौड़े और आननफानन में इलाज के लिए भर्ती कराया

भोपाल:मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित स्वतंत्रता समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई, जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ही समारोह के मंच पर अस्वस्थ्य होकर गिर पड़े और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करान पड़ा। इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि मध्य प्रदेश में ऐसी एक नहीं दो घटनाएं हुईं, जिसमें विशिष्ट अतिथियों के समारोह मंच पर गिरने की खबरें आ रही हैं।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह के दो अलग-अलग कार्यक्रमों में स्वास्थ्य मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष दोनों ही मंच पर गिर पड़े। पहली घटना में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी रायसेन में मार्च पास्ट के दौरान सलामी लेने के लिए मंच पर गिर पड़े। जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी तुरंत उनके बचाव में दौड़े और आननफानन में उन्हें इलाज के लिए रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं दूसरी घटना मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुई, जहां विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने झंडा फहराने के बाद जैसे ही जनता को संबोधित करना शुरू किया, अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद प्राशासनिक अधिकारियों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया और डॉक्टर उन्हें भी चेक रहे हैं।

मालूम है कि आज सारा देश आजादी का 77वां समारोह पूरे धूमधाम से मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी है। लाल किले की प्रचीर से तिरंगा फहराने के के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता से आह्वान किया है कि वो आजादी के अमृतकाल में संकल्प लें कि वो अपनी मेहनत और संकल्प से सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दें।

पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए अपने शासनकाल का जिक्र किया और कहा कि इस कालखंड के फैसले हजार साल के स्वर्णिम इतिहास लिखेंगे। उन्होंने देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज उन सभी वीरों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने आजादी की पावन लड़ाई में अपना सब कुछ देश के नाम न्योछावर कर दिया।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला। वहां पर मां-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ हुआ, लेकिन आज के वक्त में वहां धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। शांति लौट रही है। केंद्र और राज्य सरकार शांति बहाली के लिए लगातार काम कर रही हैं। पूरा देश मणिपुर के लोगों के साथ है।

Web Title: Madhya Pradesh: Health Minister Prabhuram Chaudhary unwell, falls on Independence Day salute stage, admitted to hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे