ओमीक्रोन की दहशत के बीच मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्य़ू का ऐलान, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू

By विनीत कुमार | Updated: December 23, 2021 20:17 IST2021-12-23T19:40:24+5:302021-12-23T20:17:16+5:30

मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। प्रदेश में अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पाबंदिया लगी रहेंगी।

Madhya Pradesh govt orders night curfew amid rising Omicron threat | ओमीक्रोन की दहशत के बीच मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्य़ू का ऐलान, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू

मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, 23 दिसंबर की रात से लागू, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान।नाइट कर्फ्यू के तहत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंदिशें लागू रहेंगी।मध्य प्रदेश में फिलहाल ओमीक्रोन वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है।

भोपाल: ओमीक्रोन वेरिएंट के देशभर में बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। शिवराज सिंह चौहान सरकार ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। नाइट कर्फ्यू 23 दिसंबर की रात से ही लागू हो जाएगा। नाइट कर्फ्यू के तहत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंदिशें लागू रहेंगी। इस तरह कोरोना की संभावित आगामी लहर को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।

मध्य प्रदेश में ओमीक्रोन के मामले नहीं

मध्य प्रदेश में भले ही नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है पर अहम बात ये है कि राज्य में अभी तक ओमीक्रोन वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद सरकार ने ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की जनता के नाम संदेश में कहा कि कई महीनों के बाद कोविड के 30 नए मामले मिले हैं। शिवराज ने साथ ही कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोवि़ड के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और इसलिए यह मध्य प्रदेश के लिए भी यह चिंता की बात है।

बता दें कि मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 602 नए मामले सामने आए। 6 अक्टूबर के बाद शहर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आए हैं। महाराष्ट्र में कुल 1179 नए कोरोना केस मिले। वहीं 17 लोगों की मौत हुई। 

महाराष्ट्र में 23 नए ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले भी मिले हैं। ऐसे मे यहां कुल 88 केस ओमीक्रोन के हो चुके हैं। वहीं, देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के केस 300 के पार चले गए हैं। इन सबके बीच केंद्र ने भी राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने सहित टीकाकरण में तेजी और टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Web Title: Madhya Pradesh govt orders night curfew amid rising Omicron threat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे