मध्य प्रदेश: कमलनाथ की जगह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने गोविंद सिंह, ‘एक व्यक्ति-एक पद’ नीति लागू होने के बाद हुआ बदलाव

By विशाल कुमार | Published: May 3, 2022 02:25 PM2022-05-03T14:25:55+5:302022-05-03T14:30:07+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने पिछले हफ्ते पार्टी की ‘एक व्यक्ति-एक पद’ की नीति के तहत नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सात बार के विधायक गोविंद सिंह को प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया।

madhya-pradesh-govind-singh-replaces-kamal-nath-as-leader-of-opposition | मध्य प्रदेश: कमलनाथ की जगह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने गोविंद सिंह, ‘एक व्यक्ति-एक पद’ नीति लागू होने के बाद हुआ बदलाव

मध्य प्रदेश: कमलनाथ की जगह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने गोविंद सिंह, ‘एक व्यक्ति-एक पद’ नीति लागू होने के बाद हुआ बदलाव

Highlightsकमलनाथ ने पिछले हफ्ते ‘एक व्यक्ति-एक पद’ की नीति के तहत नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह भिंड जिले की लहार सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।कमलनाथ कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह को विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने पिछले हफ्ते पार्टी की ‘एक व्यक्ति-एक पद’ की नीति के तहत नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सात बार के विधायक गोविंद सिंह को प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया।

अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने सोमवार को गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने संबंधी अधिसूचना जारी की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह भिंड जिले की लहार सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। सिंह प्रदेश के 25 वें नेता प्रतिपक्ष बने हैं। वहीं कमलनाथ कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके वफादारों के भाजपा में दलबदल के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी और इसी के बाद मार्च 2020 में उन्हें विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया था।

Web Title: madhya-pradesh-govind-singh-replaces-kamal-nath-as-leader-of-opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे