मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन अभी भी वेंटिलेटर पर, डायलिसिस जारी, कई दिनों से चल रहा इलाज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2020 04:14 PM2020-07-15T16:14:57+5:302020-07-15T16:14:57+5:30

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (85) को 11 जून को सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon still on ventilator, dialysis continues, treatment going on for several days | मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन अभी भी वेंटिलेटर पर, डायलिसिस जारी, कई दिनों से चल रहा इलाज

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का कई दिनों से इलाज चल रहा है।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की पिछले कई दिनों से हालत गंभीर बनी हुई है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लालजी टंडन अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और उनका डायलिसिस जारी है। लखनऊ में मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने ये जानकारी दि है।  

बता दें कि इससे पहले कपूर ने बताया था कि लंबे समय से कई बीमारियों और न्यूरो मस्कुलर कमजोरी के कारण वह बाई पेप वेंटिलेटर को बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्हें ट्रेकोस्टामी के माध्यम से फिर क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर स्थानांतरित कर दिया गया। 


डा. कपूर ने बताया कि मेदांता लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है। मालूम हो कि टंडन (85) को 11 जून को सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Web Title: Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon still on ventilator, dialysis continues, treatment going on for several days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे