'पकौड़ा विवाद' पर अब गवर्नर आनंदी बेन की बयानबाजी, बोलीं- पकौड़े बेचकर खोल सकते हैं रेस्त्रां और होटल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 11, 2018 12:30 IST2018-02-11T11:46:42+5:302018-02-11T12:30:00+5:30

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि पकौड़े बनाना भी एक स्किल है।  

Madhya Pradesh Governor Anandiben Patel extends prime minister Narendra Modi's Pakoda Theory says its skill | 'पकौड़ा विवाद' पर अब गवर्नर आनंदी बेन की बयानबाजी, बोलीं- पकौड़े बेचकर खोल सकते हैं रेस्त्रां और होटल

'पकौड़ा विवाद' पर अब गवर्नर आनंदी बेन की बयानबाजी, बोलीं- पकौड़े बेचकर खोल सकते हैं रेस्त्रां और होटल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकौड़ा व्यवसाय पर की गई टिप्पणी के बाद देश भर में सियासी बहस जारी है। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि पकौड़े बनाना भी एक स्किल है। पकौड़ा बेचकर व्यक्ति तीन साल में रेस्त्रां और पांच साल में होटल भी बना सकता है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गोंडवाना के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थी। वहीं पर उन्होंने 'पकौड़ा बयान' दिया। 

आनन्दी बेन ने कहा, ''अगर कोई व्यक्ति रोज पकौड़ा बेच कर 200 रुपए तक कमाता है उसको रोजगार माना जाएगा। पकौड़ा बनाना एक स्किल है जो एक बड़े व्यवसाय की तरफ बढ़ने का पहला कदम हो सकता है। शुरुआत के दो साल में बेशक कम सफलता मिले लेकिन तीसरे साल में वह व्यक्ति किसी रेस्त्रां और फिर थोड़े समय के बाद होटल का मालिक बन सकता है'।

आनंदी बेन ने यह भी कहा, 'कोई भी काम छोटा नहीं होता, छोटे काम करके ही देश के कई उद्योगपति विदेशों तक पहुचें हैं, चाहे अंबानी हो या अडानी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से संसद में प्रधानमंत्री के समक्ष विपक्ष पकौड़े दिखा रहा था, वह गलत था।

पीएम मोदी ने साल के पहले टीवी चैनल इंटरव्यू में कहा था कि 'अगर कोई व्यक्ति रोज पकौड़ा बेच कर 200 रुपए कमाता है तो उसे रोजगार माना जाएगा या नहीं।  पीएम मोदी के इस बयान के बाद विपक्ष ने कड़ी आलोचना की थी इसके अलावा सोशल मीडिया भी पकौड़ा रोजगार को लेकर काफी दिनों तक गर्म रहा था।

Web Title: Madhya Pradesh Governor Anandiben Patel extends prime minister Narendra Modi's Pakoda Theory says its skill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे