मध्य प्रदेश: भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर पाया गया काबू, ऑपरेशन में शामिल हुई सेना और CISF

By अंजली चौहान | Updated: June 13, 2023 10:45 IST2023-06-13T10:29:44+5:302023-06-13T10:45:07+5:30

भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने के कारण काफी ज्यादा सरकारी दस्तावेजों का नुकसान हुआ। छह मंजिल तक आघ लगने के कारण सेना और CISF को आग बुझाने के ऑपरेशन में शामिल होना पड़ा।

Madhya Pradesh Fire in Bhopal's Satpura building brought under control Army and CISF involved in the operation | मध्य प्रदेश: भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर पाया गया काबू, ऑपरेशन में शामिल हुई सेना और CISF

फोटो क्रेडिट- एएनआई

Highlightsभोपाल के सतपुड़ा भवन में भीषण आग लगी हैआग में सरकार के कई विभागों के दस्तावेज नष्ट 14 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों वाले सतपुड़ा भवन में करीब 14 घंटे के बाद काबू पाया गया है। यह आग सोमवार दोपहर को लगी थी।

भोपाल के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि आग बुझाने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सेना साथ आई।

जिला कलेक्टर ने कहा, "आग पर काबू पा लिया गया है। सीआईएसएफ, सेना सहित सभी एजेंसियां ​​आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और इस पर काबू पा लिया गया है।"

जानकारी के अनुसार, इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, इमारत में कई दफ्तरों के कागज और दस्तावेज जल कर खाक हो गए। इस बीच, इतनी भयंकर आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है लेकिन इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है जो मामले की जांच करेगी।

जानकारी के मुताबिक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुएं का गुबार अभी तक आसमान में छाया हुआ है। जिसके कारण राहत-बचाव का काम जारी है। 

मालूम हो कि सोमवार दोपहर को आग पहले इमारत की तीसरी मंजिल में लगी थी। बाद में आग फैलते-फैलते छठी इमारत तक फैल गई। इसके कारण आग ने ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और छठी मंजिल तक कई दफ्तरों में आग के कारण दस्तावेजों में आग लगी गई और काफी नुकसान हो गया है। 

सरकारी विभाग में आग लगने के कारण इस पर अब राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष ने सरकारी दस्तावेजों के नुकसान पर सरकार को घेरा है। सोमवार को मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी।

 उन्होंने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। प्रशासन आग बुझाने में लगा हुआ है। सीएम ने पीएम से भी बात की और सभी प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।"

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद रही लेकिन केवल दमकल विभाग की कोशिश से ही आग नहीं बुझ रही थी जिसके बाद सेना ने मोर्चा संभाला।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और आग बुझाने के लिए वायुसेना से मदद मांगी। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की, उन्हें घटना की जानकारी दी और आवश्यक मदद मांगी।

रक्षा मंत्री के निर्देश पर भारतीय वायुसेना के एएन 32 और एमआई-15 विमानों को बुझाने के अभियान के लिए भोपाल भेजा गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और उन्हें आग लगने की घटना की जानकारी दी। उन्होंने पीएम मोदी को आग बुझाने में राज्य सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से मिली मदद से अवगत कराया।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा, सीएम ने आग के प्रारंभिक कारणों का पता लगाने के लिए एक समिति की घोषणा की।

समिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव (पीएस) शहरी नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव (पीएस) पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) सुखबीर सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) फायर शामिल हैं। जांच में प्रारंभिक कारण मिलने के बाद कमेटी सीएम चौहान को रिपोर्ट सौंपेगी। 

Web Title: Madhya Pradesh Fire in Bhopal's Satpura building brought under control Army and CISF involved in the operation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे