मध्य प्रदेश : किसान ने सल्फास खाकर की आत्महत्या

By भाषा | Updated: November 1, 2021 19:07 IST2021-11-01T19:07:16+5:302021-11-01T19:07:16+5:30

Madhya Pradesh: Farmer commits suicide by consuming sulphas | मध्य प्रदेश : किसान ने सल्फास खाकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश : किसान ने सल्फास खाकर की आत्महत्या

खरगोन (मध्य प्रदेश), एक नवंबर खरगोन जिले के सनावद थाने के मलगांव में 40 वर्षीय किसान ने कथित तौर पर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मलगांव के किसान अशोक गुर्जर की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई।

मृतक के परिजन का दावा है कि बैंक से कर्ज चुकाने का नोटिस मिलने से वह परेशान था, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है, जबकि स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक भी हो सकता है।

बड़वाह के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अनुकुल जैन ने मीडिया को बताया कि सनावद तहसील का किसान अशोक गुर्जर मलगांव का रहने वाला था। खंडवा जिले के छैगांव माखन के छोटा बैडिया गांव में दो खसरे में करीब पांच से छह एकड़ जमीन थी।

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त जांच रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्ट्या कर्ज से आत्महत्या प्रतीत नहीं हो रहा है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक भी हो सकता है।’’

जैन ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्ट्या पारिवारिक परेशानी की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आत्महत्या का कारण पुलिस जांच में खुलासा होगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि किसान ने एक बैंक से करीब 4.75 लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसमें से कुछ जमा करा दिया था। करीब 4 लाख रुपये का कर्ज बकाया था। लेकिन बैंक उसे परेशान नहीं कर रहा था।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया, ‘‘किसान अशोक गुर्जर के आत्महत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सनावद पुलिस को जांच के आदेश दे दिये हैं। बैंक ऋण की बात सामने आ रही है। किसान को बैंक ने नोटिस दिया था। पुलिस जांच के बाद ही आत्महत्या के कारण का खुलासा होगा।’’

वहीं, मृतक के रिश्तेदार लखनलाल भाडिया ने बताया, ‘‘कर्ज के चलते अशोक बहुत परेशान था और पिछले दो दिनों से कह रहा था कि बैंक वाले परेशान कर रहे हैं, नोटिस दे रहे हैं। हमने खूब समझाया, लेकिन उसने कर्ज से परेशान होकर सल्फास खा ली। अस्पताल भी लेकर आये लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने से अशोक परेशान और हताश था। दो दिन से कर्ज चुकाने के लिये रिश्तेदारों से उधार मांग रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Farmer commits suicide by consuming sulphas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे