मध्य प्रदेश चुनाव: सोनिया के नाम पत्र वायरल, दिग्विजय सिंह ने बताया फर्जी

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 31, 2018 19:43 IST2018-10-31T19:43:23+5:302018-10-31T19:43:23+5:30

उन्होंने कहा है कि यह पत्र मैंने नहीं लिखा है। सोनिया गांधी के नाम सिंह द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि मैं राहुल गांधी और आप तक 57 प्रबल दावेदारों के नाम पहुंचा रहा हूं। यह लोग सालों से पार्टी के साथ जुड़े हैं और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अंदर बने किसी भी गुट से नाता नहीं रखते हैं।

Madhya Pradesh Elections: Sonia's Letter Viral, Digvijay Singh told the fake | मध्य प्रदेश चुनाव: सोनिया के नाम पत्र वायरल, दिग्विजय सिंह ने बताया फर्जी

मध्य प्रदेश चुनाव: सोनिया के नाम पत्र वायरल, दिग्विजय सिंह ने बताया फर्जी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह का सोनिया गांधी के नाम लिखा एक पत्र वायरल हुआ है। इस पत्र में सिंह ने 57 प्रबल दावेदारों को टिकट दिलाने की बात कही है। सिंह ने इस पत्र को फेसबुक और ट्वीटर पर जारी कर फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि यह पत्र मैंने नहीं लिखा है।

सिंह ने खुद आज अपने फेसबुक और ट्वीटर एकाउंट पर एक पत्र डाला है। सिंह ने इस पत्र को फ्राड बताया है। उन्होंने कहा है कि यह पत्र मैंने नहीं लिखा है। सोनिया गांधी के नाम सिंह द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि मैं राहुल गांधी और आप तक 57 प्रबल दावेदारों के नाम पहुंचा रहा हूं। यह लोग सालों से पार्टी के साथ जुड़े हैं और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अंदर बने किसी भी गुट से नाता नहीं रखते हैं।

इन्होंने सालों से केवल पार्टी के हित में काम किया है और आगे भी करेंगे। शायह यही वजह है कि उन्हें मौका न दिया जने का डर खा रहा है। मेरा आपसे अनुरोध है कि विगत 3-4 चुनावों की तरह बाहर से आए अन्य पार्टियों के नेताओं की जगह हम इस बार पार्टी और हमारी विचारधारा से जुड़े पुराने लोगों को आगे आने का मौका दें।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि आपको पता है कि 6 महीने तक पैदल नर्मदा परिक्रमा करने के बाद भी मैंने पार्टी के हित में इस चुनाव से खुद को दूर रखा है। प्रदेश के नेताओं द्वारा पूरी तरह उपेक्षा किए जाने और कार्यकर्ताओं एवं मीडिया द्वारा उठाए गए सवालों के बाद भी मैं अपने निर्णय पर अड़ा रहा, परंतु जब सुनने में आया कि राज्य चुनाव समिति, टिकट वितरण प्रक्रिया को धंधे की तरह चला रही है, तो मुझे बहुत पीड़ा हुई और आपको यह पत्र लिखने का विचार आय की।

(भोपाल ब्यूरो)

Web Title: Madhya Pradesh Elections: Sonia's Letter Viral, Digvijay Singh told the fake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे