राजीव का सिपाही vs साइबर योद्धाः मध्यप्रदेश चुनाव से पहले भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ‘साइबर वार’

By भाषा | Published: June 17, 2018 08:15 PM2018-06-17T20:15:01+5:302018-06-17T20:15:01+5:30

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने सोशल मीडिया पर युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए साइबर सेल की भर्तियां शुरू कर दी है।

Madhya Pradesh Elections Cyber war between BJP and Congress: Rajiv ka sipahi vs cyber yoddha | राजीव का सिपाही vs साइबर योद्धाः मध्यप्रदेश चुनाव से पहले भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ‘साइबर वार’

राजीव का सिपाही vs साइबर योद्धाः मध्यप्रदेश चुनाव से पहले भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ‘साइबर वार’

भोपाल, 17 जून: भारत में 2014 के आम चुनावों ने साबित किया कि चुनाव सिर्फ विधानसभा क्षेत्र में नहीं लड़े जाते। आजकल सोशल मीडिया युवा मतदाताओं को लुभाने का एक बड़ा जरिया बन चुका है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश की चुनावी तैयारी की जा रही है। मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सोशल मीडिया पर युवा मतदाताओं को रिझाने में जुट गयी हैं। कांग्रेस के साइबर सेल के ‘राजीव के सिपाहियों’ से मुकाबले के लिए भाजपा ने करीब 65,000 ‘साइबर योद्धा’ सोशल मीडिया में उतारे हैं। 

दोनों दलों के मीडिया प्रभारियों ने बताया कि वे मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर एवं व्हाट्सऐप पर लोगों तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वे विशेष रूप से व्हाट्सएप पर जोर देंगे, क्योंकि इस पर बहुत ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- कर्नाटक हराने वाले चुनाव विशेषज्ञ को बीजेपी ने सौंप दी 2019 लोकसभा चुनाव की कमान, ट्रेनिंग प्रोग्राम लीक

मध्यप्रदेश भाजपा के आईटी सेल प्रभारी शिवराज सिंह दाबी ने बताया कि पार्टी ने पिछले तीन महीने में करीब 65,000 ‘साइबर योद्धाओं’ को तैनात किया है तथा जल्द ही और 5,000 लोगों को साइबर सेल से जोड़ेगी।

यह भी पढ़ेंः- BJP की लोकसभा चुनाव 2019 की रणनीति लीक, इन 7 प्रदेशों में झोंकने जा रही है पूरी ताकत

मध्यप्रदेश कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी धर्मेंद्र बाजपेयी ने बताया कि कांग्रेस ने तकरीबन 4,000 ‘राजीव के सिपाहियों’ की एक टीम बनाई है, ताकि भाजपा के सोशल मीडिया के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सके। इसके अलावा, पार्टी इस काम में और 5,000 लोगों को प्रशिक्षण देगी। पार्टी ने डिजिटल क्षेत्र में क्रांति लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर अपने सोशल मीडिया में काम करने वाले इन लोगों को ‘राजीव का सिपाही’ कहा है। बाजपेयी ने कहा, ‘‘हम 25 जून से प्रदेश में प्रशिक्षण सत्र शुरू करने जा रहे हैं।’’

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Madhya Pradesh Elections Cyber war between BJP and Congress: Rajiv ka sipahi vs cyber yoddha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे