एमपी चुनाव से पहले कमलनाथ का वीडियो वायरल, बोलते दिखे- 'केस की परवाह नहीं, चुनाव जीतने वाला चाहिए'

By स्वाति सिंह | Published: November 4, 2018 09:41 AM2018-11-04T09:41:58+5:302018-11-04T09:41:58+5:30

मध्य प्रदेश चुनावः वायरल वीडियो पर निशाना साधते हुए बीजेपी का तंज, 'कांग्रेस का हाथ, अपराधियों के साथ। #CriminalKamalnath'

Madhya pradesh elections: Congress leader Kamalnath's video goes viral here he talk about Tickets also for criminals | एमपी चुनाव से पहले कमलनाथ का वीडियो वायरल, बोलते दिखे- 'केस की परवाह नहीं, चुनाव जीतने वाला चाहिए'

एमपी चुनाव से पहले कमलनाथ का वीडियो वायरल, बोलते दिखे- 'केस की परवाह नहीं, चुनाव जीतने वाला चाहिए'

मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर शनिवार कांग्रेस ने ट्विटर पर हैशटैग मामा_तो_गयो चलाया था। इसके बाद बीजेपी ने इसका जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में  कमलनाथ बोलते दिख रहे कि उन्हें चुनाव के लिए जीतने वाले कैंडिडेट चाहिए, अगर उसपर केस हो तो भी कोई बात नहीं है। 

इस वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं 'कोई कहता है इसके ऊपर तो चार केस है, मैं कहता हूं होए पड़े पांच, लेकिन मुझे तो जीतने वाला चाहिए।' इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कमलनाथ चुनाव के लिए अपराधियों को भी टिकट देने की बात कर रहे हैं। 


यह वीडियो बीजेपी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया 'अगर यही कांग्रेस की राजनीति है तो.....बाक़ी जनता ख़ुद ही समझदार है, वही फ़ैसला करेगी की 28 नवंबर को मतदान कर किसको विजयी बनाएगी।'


सीएम के अलवा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया है।  


उधर, कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने शिवराज सिंह को जवाब देते हुए इसे डॉक्ट्रड वीडियो बताया है। शोभा ओझा ने लिखा 'क्या शिवराज सिंह जी अब अपनी साख बचाने के लिए डॉक्ट्रड वीडियो का सहारा लेंगें, प्रदेश की जनता 28 नवंबर को ऐसे एडिटेड वीडियो का जवाब देगी। शोभा ने इस जवाब को हैशटैग मामा_तो_गयो के साथ दिया। 



बता दें कि शनिवार शाम जैसे ही संजय सिंह मसानी कांग्रेस में शामिल हुए, सोशल मीडिया पर #मामा_तो_गयो ट्रेंड करने लगा। इस #मामा_तो_गयो को कांग्रेस एमपी के अधिकारिक पेज पर पहली बार ट्वीट किया गया। जिसमें कांग्रेस ने संजय सिंह मसानी के बयान का वीडियो पोस्ट किया गया है। 

English summary :
On Saturday, Congress had used a hashtag 'Mama To Gayo' on Twitter for Madhya Pradesh Assembly Elections. After this, BJP has now shared a video of the state president Kamal Nath. Kamal Nath in this video seems to be speaking that he wants the candidate who can win the Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav, even if there is a case against them.


Web Title: Madhya pradesh elections: Congress leader Kamalnath's video goes viral here he talk about Tickets also for criminals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे