उज्जैन रैली में बरसे राहुल गांधी, कहा- बीजेपी का नया धर्म भ्रष्टाचार, राफेल की जांच से डरते हैं पीएम मोदी

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 29, 2018 15:27 IST2018-10-29T15:27:08+5:302018-10-29T15:27:08+5:30

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार (29 अक्टूबर) को उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचे।

Madhya Pradesh Elections 2018: Congress Rahul gandhi Ujjain rally hits on cbi vs cbi and Rafale deal | उज्जैन रैली में बरसे राहुल गांधी, कहा- बीजेपी का नया धर्म भ्रष्टाचार, राफेल की जांच से डरते हैं पीएम मोदी

उज्जैन रैली में बरसे राहुल गांधी, कहा- बीजेपी का नया धर्म भ्रष्टाचार, राफेल की जांच से डरते हैं पीएम मोदी

मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज( 29 अक्टूबर, सोमवार) को उज्जैन में चुनावी रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने यहां पीएम मोदी औप सीबीआई के घूस कांड को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया। राहुल गांधी ने कहा,  सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा राफेल मामले की जांच करने जा रहे थे, लेकिन 'चौकीदार' (पीएम मोदी) ने मारे डर के उन्हें हटा दिया। 

राहुल गांधी के उज्जैन  चुनावी रैली की अहम बातें...

- राहुल गांधी ने कहा, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विजय माल्या की मदद की है।  मेहुल चोकसी के खाते में पैसे भी सरकार ने ही डाले हैं। 

- राहुल गांधी ने कहा, वित मंत्री ने चोर को भगाया है।  मेहुल चौकसी 35 हजार करोड़ लेकर भागा है। ये पैसा मनरेगा के बजट के बराबर है। 

- कांग्रेस अध्यक्ष क्षिप्रा नदी को साफ करने में 400 करोड़ रुपये लगा दिए गए लेकिन क्या नदी साफ हो गयी। इसका पानी अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन पी ले तो वह बेहोश हो जाएंगे। 


- बीजेपी हमेशा धर्म की बात करती है मगर इनका धर्म भ्रष्टाचार है- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 

- राहुल गांधी ने कहा, शिवराज चौहान जी जहां भी जाते हैं घोषणा करते हैं, 20,000 घोषणाएं की मगर यहां की टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री को ख़त्म कर दिया। इस इंस्डस्ट्री को हम फिर से शुरु करेंगे और यहां के युवा टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री में रोजगार पायेंगे। 


- राहुल गांधी ने कहा, पूर्व सैनिकों ने बताया कि मोदी जी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की बात की और जहां भी जाते हैं कहते हैं कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ हो गया। जबकि सच्चाई ये है कि आज तक ‘वन रैंक, वन पेंशन’ नहीं हुआ, मोदी जी झूठ बोलते हैं। 

- राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि अगर राफेल हवाई जहाज का सौदा करना है तो कांट्रैक्ट एचएएल को नहीं अनिल अंबानी को मिलेगा। 


-  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, नरेन्द्र मोदी जी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये देने के लिये मध्य प्रदेश के युवाओं से रोज़गार छीना। 

- राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता 15 साल से भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हैं। मध्य प्रदेश में सरकार कांग्रेस कार्यकर्ता की भी होगी, चाहे वो मुख्यमंत्री हों, मंत्री हों, MLA हों इनके दरवाजे पार्टी के कार्यकताओं के लिये खुले मिलेंगे। 


-कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,  मंडियों में किसान जाता है तो उसका माल तौला नहीं जाता, सही दाम नहीं मिलता यदि मिलता है तो महीनों बाद मिलता है, बोनस नहीं मिलता। बीमा का पैसा नहीं मिलता। 

देखें चुनावी रैली का पूरा वीडियो



 

Web Title: Madhya Pradesh Elections 2018: Congress Rahul gandhi Ujjain rally hits on cbi vs cbi and Rafale deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे