लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh Election Result 2023:MP में कौन बनेगा CM, शिवराज भोपाल में तो बाकी नेता दिल्ली में मौजूदा, केंद्रीय नेतृत्व जल्द करेगा पर्यवेक्षक नियुक्त ।

By आकाश सेन | Updated: December 5, 2023 17:55 IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की 163 सीटें जीतकर बीजेपी ने दो तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल किया है। अब सीएम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित आधा दर्जन नेता सीएम पद के दावेदार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी ने इस बार किसी एक नेता को सीएम का चेहरा नहीं बनाया। बल्कि, सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा और थीम रखी "एमपी के मन में मोदी.... मोदी के मन में एमपी" अब बहुमत मिलने के बाद नए मुख्यमंत्री का फैसला होना है।

Open in App
ठळक मुद्देएमपी में कौन बनेगा मुख्यमंत्री !वर्तमान CM शिवराज समेत 5 नाम मुख्यमंत्री की रेस में।विधायक कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद वीडी शर्मा का नाम शामिल ।

एमपी में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के बाद ,अब भाजपा में सीएम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित आधा दर्जन नेता सीएम पद के दावेदार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी ने इस बार किसी एक नेता को सीएम का फेस नहीं बनाया। बल्कि, सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा और थीम रखी "एमपी के मन में मोदी.... मोदी के मन में एमपी" अब बहुमत मिलने के बाद नए मुख्यमंत्री का फैसला होना है। 

वही अब इंदौर वन से बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी सांसद वीडी शर्मा समेत अन्य सांसदों ने भी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की है।वही अब इसी बीच प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  मैं सीएम का दावेदार न तो पहले रहा और न आज हूं।  मैं एक कार्यकर्ता के नाते बीजेपी मुझे जो भी काम देगी उस काम को समर्पित भाव से अपनी क्षमता के अनुसार करता रहूंगा।

ऐसे में क्या सीएम शिवराज को मिलेगा पांचवां कार्यकाल इसकी अटकले तेज है।क्योकिं साल 2003 में बीजेपी ने दिग्विजय सिंह  सरकार को परास्त कर एमपी की 165 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था और सत्ता में काबिज हुई थी। तब सीएम बनी उमा भारती और फिर उनके इस्तीफे के बाद बाबूलाल गौर को प्रदेश की कमान सौंपी गई थी उनके बाद 2005 में मप्र के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान। 2003 में सत्ता में आने के बाद से लगातार 2008, 2013 के चुनाव जीतते हुए 2018 तक बीजेपी सरकार का नेतृत्व सीएम शिवराज ने ही किया। मगर 2018 में 15 साल बाद उलटफेर हुआ और वक्त है बदलाव के नारे के साथ कांग्रेस  सत्ता में आई, लेकिन कमलनाथ के नेतृत्व में बनी सरकार महज 15 महीने ही चल पाई। और दलबदल के बाद  सीएम  शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बन गए। इस बार बीजेपी को 2003 जैसी जीत मिली है। अब मप्र के मुख्यमंत्री को लेकर जनता के मन में सवाल उठ रहे हैं। सवाल भी इसलिए क्योंकि बीजेपी ने इस बार किसी एक नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए बिना सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा। हालाकी सीएम शिवराज के ही मुख्यमंत्री बने रहने की ज्यादा संभावना है कि क्योकिं अगली लड़ाई लोकसभा चुनाव की है ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व क्या निर्णय लेता है और सीएम शिवराज के नाम पर ही मुहर लगती है या नया फेस सामने आता है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा ।

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023Jyotiraditya Scindiaशिवराज सिंह चौहानकैलाश विजयवर्गीयKailash VijayvargiyaBJPMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें