मध्यप्रदेश : कुएं में मिले युवक-युवती के शव

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:44 IST2021-11-07T20:44:03+5:302021-11-07T20:44:03+5:30

Madhya Pradesh: Dead bodies of youth found in well | मध्यप्रदेश : कुएं में मिले युवक-युवती के शव

मध्यप्रदेश : कुएं में मिले युवक-युवती के शव

जबलपुर(मप्र), सात नवंबर मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक गांव में रविवार को कुएं से 22 वर्षीय युवक और 20 वर्षीय युवती के शव मिले हैं।

पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) अपूर्वा किलेदार ने बताया कि इन दोनों शवों को जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर परतला गांव के एक कुएं से बाहर निकाला गया और इनकी पहचान नीलेश साहू और पूजा पटेल के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘युवती के परिवार ने तीन नवंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक सब्जी विक्रेता था। शवों पर चोट के निशान नहीं हैं। दोनों अविवाहित थे और हो सकता है कि दोनों का प्रेम प्रसंग रहा हो।’’

उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि दोनों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Dead bodies of youth found in well

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे