मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने टिकट बंटवारे वाले फरमान पर लिया यू-टर्न, एक हफ्ते पहले दिए थे ये निर्देश

By स्वाति सिंह | Updated: September 9, 2018 08:25 IST2018-09-08T18:36:26+5:302018-09-09T08:25:38+5:30

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) ने शनिवार को एक पत्र जारी कर सोशल मीडिया की अनिवायर्ता की शर्त को वापस ले लिया है।

Madhya Pradesh Congress Committee (MPCC) has withdrawn its letter to ticket aspirants | मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने टिकट बंटवारे वाले फरमान पर लिया यू-टर्न, एक हफ्ते पहले दिए थे ये निर्देश

मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने टिकट बंटवारे वाले फरमान पर लिया यू-टर्न, एक हफ्ते पहले दिए थे ये निर्देश

भोपाल, 8 सितंबर:मध्य प्रदेशकांग्रेस ने चुनाव टिकट पाने के लिए सोशल मीडिया की अनिवायर्ता की शर्त को वापस ले लिया है। मध्य प्रदेशकांग्रेस कमेटी (MPCC) ने सोमवार (3 सितंबर) को पार्टी सदस्यों के लिए फरमान जारी किया था।

इसके मुताबिक पार्टी में टिकट पाने के लिए सोशल मीडिया फोल्लोवेर्स बढ़ाने को कहा गया था। लेकिन अब शनिवार को कमिटी ने एक पत्र जारी किया, जिसमे इस फरमान को निरस्त कर दिया गया है।


बता दें कि इस फरमान के मुताबिक मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति जारी कर सोशल मीडिया फोल्लोवेर्स बढ़ाने का निर्देश था।   इसके साथ ही सभी पार्टी ने अपना नेताओं और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स का भी आंकलन करने को कहा था।   

इसके अलावा पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर फेसबुक पेज पर लाइक और ट्विटर पर फॉलोवर्स की लिमिट भी रखी थी। और सभी कांग्रेस नेताओं को ट्वीटर पर पार्टी के हर ट्वीट को री-ट्वीट और लाइक करने के लिए कहा गया था। 

पार्टी ने व्हाट्सएप पर सक्रिय होना अनिवार्य बताया था। इसके साथ ही पार्टी ने निर्देश दिया था कि कम से कम फेसबुक पेज पर 15000 लाइक्स, ट्विटर पर 5000 फॉलोवर्स और सभी के पास बूथ के लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप होना चाहिए।

इसके लिए पार्टी ने नेताओं और पदाधिकारियोंको 15 सितंबर तक अपने अकाउंट की जानकारी दर्ज करने का समय दिया था, जिसे आज खारिज कर दिया गया है।   


गौरतलब है कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियां चुनाव को लेकर कम कस चुके हैं। 

English summary :
Madhya Pradesh Congress Committee (MPCC) has withdrawn its letter to ticket aspirants, in which it was mentioned that 'candidates in upcoming polls must have 15,000 likes on their FB page, 5000 Twitter followers, & WhatsApp group of booth-level workers."


Web Title: Madhya Pradesh Congress Committee (MPCC) has withdrawn its letter to ticket aspirants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे