लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh:CM डॉ मोहन यादव बोले-रामलला का आमंत्रण ठुकराने वाले दोबारा विचार करें: उज्जैन में कहा-नहीं तो जो आंधी उठेगी, उसमें अता-पता नहीं चलेगा; ये मेरी गारंटी

By आकाश सेन | Updated: January 14, 2024 20:43 IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन में पूरे जोश में नजर आएं।अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़ी बात कहते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने विपक्षी दलों के साथ ही कांग्रेस नेताओं को निशाने पर लिया। श्री राम मंदिर कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकराने को लेकर डॉक्टर मोहन यादव ने विपक्षी नेताओं को नसीहत दे डाली और यह भी कह दिया कि ऐसी आंधी चलेगी की पता भी नहीं चलेगा।

Open in App
ठळक मुद्देCM डॉ मोहन यादव के निशाने पर विपक्षी दल।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण ठुकराने वालों को दी नसीहत ।‘22 जनवरी में समय विपक्षी नेता दोबारा पुर्नविचार करें’।‘नहीं तो जो आंधी उठेगी, उसमें अता-पता नहीं चलेगा; ये मेरी गारंटी’।

भोपाल:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण ठुकराने वालों को नसीहत दी है। उज्जैन में उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जिन लोगों ने आमंत्रण को ठुकराया है, वे दोबारा विचार करेंगे। हमारी बहुसंख्यक भावनाओं का सम्मान करेंगे। नहीं तो जो आंधी उठेगी, उसमें ऐसे निर्णय लेने वालों के अते-पते नहीं लगेंगे। यह मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं। भगवान राम के प्रति अगर इस प्रकार का भाव लाते हैं, तो बहुत दुर्भाग्य की बात है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने को उज्जैन में रेलवे के मल्टी-डिसिप्लिनरी जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि रेलवे के मामले में भी मध्यप्रदेश पीछे नहीं रहेगा।

साल 2023-24 में केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर, मॉडर्नाइजेशन और डेवलपमेंट के लिए 13,672 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाने और उसके विस्तार के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।'कुछ लोग अपमानजनक स्थिति बना रहे - CM

CM ने कहा, 500 साल पहले का कलंकित इतिहास बदलने जा रहा है। भव्य मंदिर के गर्भगृह में राम लला विराजमान होंगे। इस दृश्य को निहारने के लिए मॉरिशस जैसे देश छुट्टी दे रहे हैं। दुश्मन देश भी हमारी तरफ सम्मान से देख रहे हैं लेकिन हमारे देश के तथाकथित कुछ लोग भगवान राम के मामले में फिर अपमानजनक स्थिति निर्मित कर रहे हैं।उन्होंने कहा, 'विपक्ष से कहना चाहूंगा कि जब चुनाव आएं, तब जो चाहो, वो कर लेना। आज तो ये भाव मत लाओ कि भगवान राम के इस ऐतिहासिक क्षण को निहारने से आप वंचित हो जाओ। आप समाज को लज्जित करने के भाव ला रहे हो। यह बहुत दुर्भाग्य की बात होगी।

 उज्जैन में लगाएंगे युवा वैज्ञानिक मेला

मुख्यमंत्री उज्जैन में कालिदास अकादमी में छात्र-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा, 'ISRO के सेंटर से मध्यप्रदेश का भी कोई संबंध बने, यहां भी कोई सेंटर हो, इस दिशा में भी आप काम कर सकते हैं। मैं आपको ऑफर देता हूं। इस तरह की कोई इकाई बनेगी तो प्रदेश को आगे बढ़ाने में हम सार्थक भूमिका निभाएंगे।'

उन्होंने कहा, '39वां युवा वैज्ञानिक सम्मेलन 21 से 23 फरवरी तक ग्वालियर में चल रहा है। हम कोशिश कर रहे हैं कि महाशिवरात्रि से लेकर गुड़ी पड़वा तक उज्जैन में भी एक मेला लगे।' बता दें, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय भी सीएम डॉ. मोहन यादव के पास है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि मेरे से मुख्यमंत्री पद भी ले लो। लेकिन साईंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग मेरे पास ही रहने दो 

टॅग्स :मध्य प्रदेशमोहन यादवकांग्रेसCongress Bhawanराहुल गांधीराम मंदिर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की