मप्र के मुख्यमंत्री ने इंदौर सांसद के घर पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया
By भाषा | Updated: July 11, 2021 18:47 IST2021-07-11T18:47:13+5:302021-07-11T18:47:13+5:30

मप्र के मुख्यमंत्री ने इंदौर सांसद के घर पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया
इंदौर, 11 जुलाई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को इंदौर से लोकसभा सदस्य शंकर लालवानी के घर पहुंचे और उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया।
चौहान, लालवानी के साकेत नगर क्षेत्र स्थित घर पहुंचे तथा उनकी पत्नी अमिता (61) के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए सांसद और उनके शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में कैंसर के इलाज के दौरान लालवानी की पत्नी का गत सात जुलाई को निधन हो गया था। वह लंबे समय से इस रोग से जूझ रही थीं।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "लालवानी की पत्नी की याद में उनके परिवार ने उन बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने जिम्मा लिया है जिनके माता-पिता की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। यह एक रचनात्मक कदम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।