लाइव न्यूज़ :

CM मोहन यादव के काफिले में शामिल गाड़ियों में डीजल की जगह भरा पानी! रतलाम दौरे के दौरान 19 गाड़ियां बंद

By राजेश मूणत | Updated: June 27, 2025 14:26 IST

Madhya Pradesh:सीएम काफिले जैसी संवेदनशील व्यवस्थाओं में इस तरह की चूक किसी बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकती थी।

Open in App
ठळक मुद्दे पंप से डीजल भरवाया गया था, उसमें डीजल के साथ पानी की मिलावट थी।सभी गाड़ियां मुख्यमंत्री की वीआईपी मूवमेंट योजना का अहम हिस्सा थीं।एक-एक करके सभी वाहन बंद हो गए।

Madhya Pradesh:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रतलाम दौरे की पूर्ववर्ती रात्रि को उस समय हड़कंप मच गया। जब मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होने इंदौर से रतलाम पहुंची 19 इनोवा कारें एक - एक कर बंद होती गई।  सूचना मिलते ही प्रशासनिक व्यवस्था में लगे छोटे - बड़े सभी अफसरों को भरी बरसात में पसीना उतर गया।जांच में सामने आया है कि इन वाहनों में जिस पंप से डीजल भरवाया गया था, उसमें डीजल के साथ पानी की मिलावट थी।

इंदौर डीआरपी लाइन से भेजी गई थीं विशेष गाड़ियां

इन 19 गाड़ियों को इंदौर डीआरपी लाइन से विशेष रूप से बुलाया गया था, ताकि मुख्यमंत्री, उनके सुरक्षाकर्मियों, वरिष्ठ अधिकारियों और कार्यक्रम में शामिल हो रहे कैबिनेट मंत्रियों को हवाई पट्टी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जा सके। यह सभी गाड़ियां मुख्यमंत्री की वीआईपी मूवमेंट योजना का अहम हिस्सा थीं।

जैसे ही यह गाड़ियां रतलाम पहुंचीं और डीजल भरवाया गया, कुछ ही दूरी पर इनकी हालत बिगड़ने लगी। एक-एक करके सभी वाहन बंद हो गए।

पेट्रोल पंप पर प्रशासन की कार्रवाई शुरू

प्रारंभिक जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि डीजल में पानी की मात्रा अत्यधिक थी, जिससे वाहनों का इंजन खराब हो गया। इस घटना के सामने आते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और  पेट्रोल पंप पर तत्काल जांच शुरू की गई।

– डीजल के नमूने लिए गए हैं और– पेट्रोल पंप मालिक से पूछताछ की जा रही है।– संबंधित पंप को अस्थायी रूप से सील किया गया है।

रीजनल राइज कॉन्क्लेव की तैयारियां प्रभावित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जून को रतलाम में आयोजित “रीजनल राइज कॉन्क्लेव” में भाग लेने आ रहे हैं। यह कार्यक्रम उद्योग एवं निवेश को लेकर एक राज्य स्तरीय आयोजन है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि, उद्यमी, निवेशक और अधिकारी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन कई दिनों से जुटा था, लेकिन वाहन कांड ने व्यवस्थाओं को चुनौतीपूर्ण बना दिया है।

प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार से लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएम काफिले जैसी संवेदनशील व्यवस्थाओं में इस तरह की चूक किसी बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकती थी। जिला प्रशासन के आला अधिकारी अब पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

फिलहाल सभी की निगाहें मुख्यमंत्री कार्यालय की प्रतिक्रिया और आगामी सुरक्षा व्यवस्था पर टिकी हुई हैं।

टॅग्स :मोहन यादवMadhya Pradeshडीजल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर