मध्य प्रदेश: बेहोश होकर गिरीं सांसद प्रज्ञा सिंह, श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रदर्शनी में थीं मौजूद
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 23, 2020 16:03 IST2020-06-23T16:03:38+5:302020-06-23T16:03:38+5:30
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना की आपदा के दौरान लगाए गए लाकआउट के समय लम्बे समय से भोपाल से बाहर थीं. इसके कारण उनके लापता होने के पोस्टर भी लगाए गए थे. इसके जबाव में उन्होंने बताया था कि उन्हें एक आंख से दिखना बंद हो गया है और दूसरी आंख से भी कम दिख रहा है.

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना की आपदा के दौरान लगाए गए लाकआउट के समय लम्बे समय से भोपाल से बाहर थीं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में चक्कर खाकर गिर गई, इसके बाद वे बेहोश हो गई। वे जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में प्रज्ञा सिंह ठाकुर पहुंची थी। जब यह हादसा हुआ तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समारोह के संबोधित कर रहे थे.
राजधानी में मंगलवार को जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी ष्षामिल हुई थी। कार्यक्रम के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई और वे बेहोश होकर गिर गई। भाजपा कार्यकतार्ओं ने उन्हें उठाया और कुर्सी पर बैठाया। बाद में उन्हें पानी पिलाया और उनके आवास पर ले जाया गया।
सांसद के आवास पर मेडिकल टीम पहले ही पहुंच गई थी। इसके बाद मेडिकल टीम की निगरानी में सांसद का इलाज चल रहा है। बताया गया है कि उनकी शुगर लो हो गई थी. इसके कारण उन्हें कार्यक्रम के दौरान वे चक्कर खाकर बेहोश हो गई थी.
गौरतलब है कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना की आपदा के दौरान लगाए गए लाकआउट के समय लम्बे समय से भोपाल से बाहर थीं. इसके कारण उनके लापता होने के पोस्टर भी लगाए गए थे. इसके जबाव में उन्होंने बताया था कि उन्हें एक आंख से दिखना बंद हो गया है और दूसरी आंख से भी कम दिख रहा है. इसका वह दिल्ली में अपना उपचार करा रही हैं. दिल्ली में उपचार कराने के बाद वह कुछ रोज पहले ही भोपाल आई थी. आज उनका यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी कि वह बेहोश हो गई.