मौसम अलर्टः मानसूनी बरसात से मध्य प्रदेश भीगा, येलो अलर्ट जारी

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 25, 2020 20:04 IST2020-06-25T20:04:58+5:302020-06-25T20:04:58+5:30

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य के भैंसदेही में 9, भाभरा, बड़ौदा में 6, श्योपुरकला, पथरिया में 5, मंदसौर, अम्बाह, शिवपुरी, मेहगांव, भगवानपुरा, सिंगरौली में 3, बरही, चितरंगी, घनसौर, नौगांव, सेंधवा, मुरैना, लहार, अलीपुर, पोहरी, पानसेमल, कुक्षी में 2 सेमी वर्षा दर्ज की गई.

Madhya Pradesh bhopal jabalpur Weather Alert monsoon rain Yellow alert issued | मौसम अलर्टः मानसूनी बरसात से मध्य प्रदेश भीगा, येलो अलर्ट जारी

छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, होशंगाबाद, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.

Highlightsमौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों  के लिए येला अलर्ट जारी करते हुए भोपाल संभाग के साथ-साथ छह जिलों में बिजली गिरने व चमकने का अलर्ट जारी किया है. उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे गिर सकती है.

भोपालः मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर व शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों  के लिए येला अलर्ट जारी करते हुए भोपाल संभाग के साथ-साथ छह जिलों में बिजली गिरने व चमकने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य के भैंसदेही में 9, भाभरा, बड़ौदा में 6, श्योपुरकला, पथरिया में 5, मंदसौर, अम्बाह, शिवपुरी, मेहगांव, भगवानपुरा, सिंगरौली में 3, बरही, चितरंगी, घनसौर, नौगांव, सेंधवा, मुरैना, लहार, अलीपुर, पोहरी, पानसेमल, कुक्षी में 2 सेमी वर्षा दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अनुसार रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे गिर सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आगामी 24 घंटों में भोपाल संभाग तथा नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, होशंगाबाद, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal jabalpur Weather Alert monsoon rain Yellow alert issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे