भोपाल, 15 फरवरी मध्यप्रदेश में उमरिया जिले के एक गांव से 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने 10 वर्षीय आदिवासी बालिका का अपहरण किया और गांव के पास स्थित एक स्कूल में उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।
उप पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना इंदवार पुलिस थाना इलाके में शनिवार रात को हुई।
उन्होंने कहा, ‘’28 वर्षीय राजेश काछी इस बच्ची को शनिवार रात 10 बजे उसके घर के बाहर से उठा कर गांव के पास बने स्कूल में ले गया। उसने उसे सुबह चार बजे तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया।’’
तिवारी ने बताया कि बच्ची की मां और बहन रात भर उसकी तलाश करती रहीं, लेकिन उन्हें बच्ची कहीं नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि रविवार सुबह लगभग पांच बजे बच्ची घर आई और उसने अपनी मां को इस घटना के बारे बताया।
तिवारी ने बताया कि पीड़िता के परिजन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376, 376 एबी, 366, पॉक्सो एक्ट एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।