मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023ः 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती पर महू में जुट रहे कई बड़े दल के नेता, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 13, 2023 06:43 PM2023-04-13T18:43:15+5:302023-04-13T18:50:46+5:30

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल शुरू हो चुकी है।

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 April 14 on 132nd birth anniversary Dr Bhimrao Ambedkar Mhow Leaders parties gathering see list | मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023ः 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती पर महू में जुट रहे कई बड़े दल के नेता, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू के काली पलटन इलाके में हुआ था।

Highlightsसपा सूबे की कुल 230 सीटों में से कितनी सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी।मध्य प्रदेश की राजनीति हालांकि परंपरागत रूप से दो ध्रुवीय रही है।समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सरीखे दलों के विधायक चुनकर आते रहे हैं।

इंदौरः संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 132वीं जयंती पर शुक्रवार (14 अप्रैल) को उनकी जन्मस्थली महू में अलग-अलग दलों के नेता पहुंचेंगे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

 

अधिकारियों ने बताया कि आम्बेडकर जयंती पर महू पहुंचने वाले वरिष्ठ राजनेताओं में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हैं। ये राजनेता आम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए ऐसे वक्त महू पहुंचेंगे, जब राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल शुरू हो चुकी है।

आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंदौर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव "पूरी जिम्मेदारी के साथ" लड़ेगी। हालांकि, सपा प्रमुख इस सवाल का जवाब टाल गए कि उनकी पार्टी सूबे की कुल 230 सीटों में से कितनी सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजनीति हालांकि परंपरागत रूप से दो ध्रुवीय रही है और सत्ता की कमान भाजपा या कांग्रेस में से किसी एक दल के पास रही है, लेकिन खासकर उत्तर प्रदेश सीमा से सटे कुछेक इलाकों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सरीखे दलों के विधायक चुनकर आते रहे हैं।

इस बीच, अतिरिक्त जिलाधिकारी अभय बेड़ेकर ने बताया कि आम्बेडकर जयंती पर देश भर से उनके करीब एक लाख अनुयायियों के महू आने का का अनुमान है और उनके भोजन, पेयजल और ठहरने को लेकर इस सैन्य छावनी क्षेत्र में माकूल इंतजाम किए गए हैं।

आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू के काली पलटन इलाके में हुआ था। प्रदेश सरकार ने आम्बेडकर जन्मस्थली पर बनाए गए स्मारक को 14 अप्रैल 2008 को उनकी 117वीं जयंती के मौके पर लोकार्पित किया था। यह स्मारक आम्बेडकर के अनुयायियों के लिए श्रद्धा का बड़ा केंद्र है। 

Web Title: Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 April 14 on 132nd birth anniversary Dr Bhimrao Ambedkar Mhow Leaders parties gathering see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे