Madhya Pradesh Assembly Election 2023 :3 दिसंबर को सुपरफास्ट आएंगे नतीजे, 5 घंटे में तय हो जाएगा किसकी होगी सरकार
By आकाश सेन | Updated: December 1, 2023 17:53 IST2023-12-01T17:50:07+5:302023-12-01T17:53:38+5:30
भोपाल : एमपी में मतगणना की तैयारी पूरी, 3 दिसंबर को सुबह 5 बजे तक किसी भी प्रेक्षक को पता नहीं होगा कि कौन किस टेबल पर काउंटिंग, 5 घंटे में परिणाम हो जाएंगे जारी- चुनाव आयोग

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 :3 दिसंबर को सुपरफास्ट आएंगे नतीजे, 5 घंटे में तय हो जाएगा किसकी होगी सरकार
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई हैं । मतगणना की तैयारी को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कांफ्रेस ली । राजन ने बताया कि हर विधानसभा की गणना के लिए अलग-अलग हाल बनाए गए है। प्रत्येक विधानसभा में वोटों की गिनती के लिए कम से कम 14 टेबिल लगाई जाएगी। इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या ज्यादा है वहां 21 टेबिल पर वोटों की गिनती होगी । जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति ली गई है। 5 घंटे के अंदर सभी रिजल्ट ओपन हो जाएंगे। सुबह 8 बजे से गणना शुरू होगी। डाक मत पत्र के रिजल्ट तत्काल घोषित किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत कुल 77.82 रहा है। जो बीते चुनाव से 2.19 % ज्यादा इस बार मतदान हुआ है। सैलाना में सबसे ज्यादा मतदान और जोबट में सबसे कम मतदान हुआ है। जिले में सिवनी में सबसे ज्यादा और अलीराजपुर में सबसे कम मतदान में हुआ है। सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पहुंच चुके है ।सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्ट्रांग रूम के बाहर लाइव देखा जा सकता है। विद्युत आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कल ही वीडियो कॉन्फ्रेंस से जिलेवार समीक्षा हुई है। बैठक करीब 2 घंटे तक चली।
मतगणना की महत्वपूर्ण बिंदु
3 तारीख को मतगणना के लिए प्रेक्षकों को सुबह 5 बजे तक यह पता नहीं होगा की कौन किस टेबल पर काउंटिंग करेगा । गलियारे से पूरे स्थल की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। काउंटिंग एजेंट अन्य स्थल पर नहीं जा सकेंगे। मध्यप्रदेश में ईव्हीएम की गणना के लिए 4369 टेबल और पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु 692 टेबल लगाएं जाएंगे। ईव्हीएम मतगणना हेतु सबसे अधिक 26 राउंड 193-झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम 12 राउंड विधानसभा क्र 20-सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र जिला दतिया में होगें। विवाद की स्थिति ना हो इसलिए विजय जुलूस के भी रोड मैप को ध्यान रखा गया है। कलेक्टर्स ने इसे लेकर तैयारियां की है।रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पोस्टल बैलेट के लिए बनाए गए स्थानीय स्ट्रांग रूम से मतगणना सेंटर में बने पोस्टल बैलेट को स्ट्रॉग रूम में दिनांक 02.12.2023 को अपरान्ह 3 बजे के बाद स्थानांतरित करने की कार्यवाही करेगें, जिसकी सूचना मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ता को अनिवार्यतः दी जायेगी।