Coronavirus Lockdown: महिला पुलिसकर्मी ने मजदूर के माथे पर लिखा ‘मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया मुझसे दूर रहना', किया गया लाइन अटैच

By भाषा | Updated: March 29, 2020 21:52 IST2020-03-29T21:52:53+5:302020-03-29T21:52:53+5:30

उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इस थाना इलाके के चंद्रपुरा गाँव से लोग बार-बार आ जा रहे थे। इसी बात से नाराज थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ने इस मजदूर के माथे पर लिख दिया।

Madhya Pradesh: A Police Sub-Inspector writes 'I have violated lockdown, stay away from me' on forehead of a labourer | Coronavirus Lockdown: महिला पुलिसकर्मी ने मजदूर के माथे पर लिखा ‘मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया मुझसे दूर रहना', किया गया लाइन अटैच

Coronavirus Lockdown: महिला पुलिसकर्मी ने मजदूर के माथे पर लिखा ‘मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया मुझसे दूर रहना', किया गया लाइन अटैच

मध्य प्रदेश के छतरपुर से 1oo किमी दूर गौरिहार थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने एक व्यक्ति के माथे पर स्केच पेन से लिखा 'मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया मुझसे दूर रहना।’

मानवता को शर्मसार करने वाले इस मामले को गंभीरता को लेते हुए छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने मजदूर के माथे पर ऐसा लिखने वाली सब इंस्पेक्टर अमिता अग्निहोत्री लाइन अटैच कर दिया है।

उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इस थाना इलाके के चंद्रपुरा गाँव से लोग बार-बार आ जा रहे थे। इसी बात से नाराज थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ने इस मजदूर के माथे पर लिख दिया कि 'मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया मुझसे दूर रहना'।

सौरभ ने बताया कि उत्तर प्रदेश से सटे गौरिहार थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर ने शनिवार रात उत्तर प्रदेश से आये कुछ मजदूरों के मेडिकल परीक्षण के समय स्केच पेन से कुछ लिखने की बात सामने आई है, जबकि इस संबंध में सबको बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्केच पेन से लिखने की बात स्वीकार योग्य नहीं है, ऐेसा करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

 

Web Title: Madhya Pradesh: A Police Sub-Inspector writes 'I have violated lockdown, stay away from me' on forehead of a labourer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे