मध्य प्रदेश : सतना एवं रीवा जिलों में 510 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त

By भाषा | Updated: May 2, 2021 20:38 IST2021-05-02T20:38:39+5:302021-05-02T20:38:39+5:30

Madhya Pradesh: 510 oxygen cylinders seized in Satna and Rewa districts | मध्य प्रदेश : सतना एवं रीवा जिलों में 510 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त

मध्य प्रदेश : सतना एवं रीवा जिलों में 510 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त

सतना/रीवा (मप्र), दो मई मध्य प्रदेश में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मरीजों के कारण ऑक्सीजन की किल्लत के बीच के सतना और रीवा जिलों के प्रशासन ने तीन गोदामों पर छापा मार कर रविवार को करीब 510 चिकित्सीय ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

सतना जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मुझे कल शाम को जानकारी मिली थी कि एक एजेंसी एक व्यक्ति को ऑक्सीजन का एक सिलेंडर 30,000 रूपये में और इसके साथ एक मेडिकल किट 5,000 रूपये में बेच रही है।’’

उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने इस एजेंसी के गोदाम पर छापा मारा और वहां से करीब 400 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किये, जिनमें से कुछ भरे हुए थे।

कटेसरिया ने बताया कि जब्त किये गये इन सिलेंडरों का उपयोग मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करने के लिए किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर रहे हैं। जिला प्रशासन आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने पर भी विचार कर रही है।’’

इसी बीच, रीवा के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि रीवा शहर में भी जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीमों ने दो एजेंसियों के गोदामों पर भी छापे मारे और वहां से करीब 110 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किये हैं।

उन्होंने कहा कि ये दोनों एजेंसियां कालाबाजारी में शामिल थे या नहीं, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने ऑक्सीजन के आद्योगिक उपयोग में प्रतिबंध लगा रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: 510 oxygen cylinders seized in Satna and Rewa districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे