मध्य प्रदेश: रीवा में ट्रक से बस की टक्कर में यूपी के 15 लोगों की मौत, 40 घायल, शिवराज चौहान को योगी आदित्यनाथ ने किया फोन

By अनिल शर्मा | Published: October 22, 2022 08:28 AM2022-10-22T08:28:54+5:302022-10-22T10:04:15+5:30

बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। रीवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत भसीन ने कहा कि बस में मौजूद सभी लोग यूपी के निवासी हैं।

Madhya Pradesh 14 killed 40 injured in bus collision in Rewa all residents of UP | मध्य प्रदेश: रीवा में ट्रक से बस की टक्कर में यूपी के 15 लोगों की मौत, 40 घायल, शिवराज चौहान को योगी आदित्यनाथ ने किया फोन

मध्य प्रदेश: रीवा में ट्रक से बस की टक्कर में यूपी के 15 लोगों की मौत, 40 घायल, शिवराज चौहान को योगी आदित्यनाथ ने किया फोन

Highlightsबस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं।40 घायलों में से 20 को प्रयागराज (UP) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर होने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 घायल हुए हैं। हादसा रात 10:30 से 11 बजे के बीच हुआ जब बस आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी यात्री कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CM शिवराज सिंह चौहान से घायलों के उपचार व UP निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने के लिए बात की। इसके साथ ही योगी सरकार ने प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को ₹02 लाख व गंभीर घायलों को ₹50,000 सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।

40 घायलों में से 20 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। रीवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत भसीन ने कहा कि बस में मौजूद सभी लोग यूपी के निवासी हैं।

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा, ऐसा लगता है कि इस ट्रक का सामने वाले ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था और जब चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही बस ट्रक से टक्कराई। पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोग यहां हैं। बचाव कार्य किया गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

मनोज पुष्प के मुताबिक मुताबिक, राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुष्प ने बताया कि गंभीर घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना किस वजह से हुई यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Web Title: Madhya Pradesh 14 killed 40 injured in bus collision in Rewa all residents of UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे