लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्टः मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी जर्मनी में गिरफ्तार, पाक खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कर रहा था काम
By अनिल शर्मा | Updated: December 28, 2021 09:54 IST2021-12-28T09:27:49+5:302021-12-28T09:54:29+5:30
जसविंदर पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था। 45 वर्षीय आतंकी जसविंदर सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का काफी करीबी माना जाता है। गौरतलब है कि पन्नू भारत में प्रतिबंधित आतंकी है।

लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्टः मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी जर्मनी में गिरफ्तार, पाक खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कर रहा था काम
लुधियानाः पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट मामले का मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है। जसविंदर को जर्मनी पुलिस ने भारत सरकार के अनुरोध पर गिरफ्तार किया है। जसविंदर प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़ा बताया जा रहा है। और दिल्ली-मुंबई में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।
जसविंदर पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था। 45 वर्षीय आतंकी जसविंदर सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का काफी करीबी माना जाता है। गौरतलब है कि पन्नू भारत में प्रतिबंधित आतंकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जसविंदर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर लुधियाना कोर्ट में धमाके की साजिश रची थी। यही नहीं जसविंदर पाकिस्तानी आतंकियों को हथियार की आपूर्ति भी करता था। वह ISI के इशारे पर दिल्ली और मुंबई में भी हमले की साजिश रच रहा था।
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को पंजाब के लुधियाना जिला अदालत में बम धमाका हुआ था जिसमें हैंडलर गगनदीप की मौत हो गई थी। जबकि 5 लोग जख्मी हो गए थे। हमले में उच्च विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि हादसे में जिस गगनदीप सिंह की मौत हुई, उसका ही हाथ वारदात के पीछे था।