Lucknow University B Ed Exam 2022: यूपी बीएड ऑड सेमेस्टर परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान, इस बार कुल 30 केंद्रों पर होगा इग्जाम, यहां जानें सेंटर्स के नाम
By आजाद खान | Updated: March 2, 2022 15:02 IST2022-03-02T11:10:27+5:302022-03-02T15:02:04+5:30
LU B.Ed Exam 2022: यूपी बीएड परीक्षा (UP BEd 2022) के परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसलिए लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।

Lucknow University B Ed Exam 2022: यूपी बीएड ऑड सेमेस्टर परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान, इस बार कुल 30 केंद्रों पर होगा इग्जाम, यहां जानें सेंटर्स के नाम
Lucknow University BEd Exam 2022: यूपी बीएड परीक्षा (UP BEd 2022) के लिए छात्रों का इंतेजार अब खत्म हो गया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) की सेमेस्टर परीक्षाओं के अंतर्गत ही बीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार यूपी बीएड की परीक्षा 05 मार्च 2022 से आयोजित किया जाएगा। इस पर बोलते हुए परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने कहा कि यूपी बीएड ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं दो दिन बाद शुरू होगी और यह तीन दिन होगी। इसके लिए सेंटर्स की लिस्ट भी जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस बार 30 ऐसे केंद्रों पर यह परीक्षा करवाई जाएगी।
किन-किन केंद्रों में होगी (UP BEd 2022) की परीक्षा
इस साल यूपी बीएड की परीक्षा (UP BEd 2022) को कुल 30 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों की विस्तृत सूची को अधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है। इन केंद्रों की सूची इस प्रकार है।
लखनऊ विश्वविद्यालय मुख्य कैम्पस, डीडीयू गर्ल्स डिग्री कॉलेज, एपीसेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जेएनपीजी कॉलेज, काली चरण डिग्री कॉलेज, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, महाराजा बिजली पासी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, महिला महाविद्यालय, आईटी कॉलेज, अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज, नवयुग डिग्री कॉलेज, श्री महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज, लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय, बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस, हीरा लाल यादव गर्ल्स डिग्री कॉलेज और आदि।
सीसीटीवी की निगरानी में होगी (UP BEd 2022) की परीक्षा
बता दें कि यूपी बीएड की परीक्षा (UP BEd 2022) में किसी प्रकार की धांधली न हो, इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इस बार की परीक्षा में लखनऊ यूनिवर्सिटी को भी एक केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए अंतिम लिस्ट भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा कुल तीन दिन तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए 5 मार्च, 9 मार्च और 11 मार्च 2022 की तारीख तय हुई है।