अखिलेश-डिंपल ने खाली किया सरकारी आवास, अब इस बंगले में रहेंगे पिता मुलायम के साथ

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 2, 2018 15:00 IST2018-06-02T15:00:27+5:302018-06-02T15:00:27+5:30

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सरकारी बंगला छोड़ने का फैसला लिया है।

Lucknow: Samajwadi Party's Akhilesh Yadav vacates his official residence | अखिलेश-डिंपल ने खाली किया सरकारी आवास, अब इस बंगले में रहेंगे पिता मुलायम के साथ

अखिलेश-डिंपल ने खाली किया सरकारी आवास, अब इस बंगले में रहेंगे पिता मुलायम के साथ

लखनऊ, दो जूनः समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को सरकारी आवास खाली कर दिया। उनके साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी थी। अब वो सुल्तानपुर रोड स्थित निजी बंगले में पिता मुलायम सिंह यादव के साथ रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया है। इसकी मोहलत इसी हफ्ते खत्म हो रही है। चार पूर्व मुख्यमंत्री अपने बंगले खाली करने का फैसला ले चुके हैं जिनमें दो सरकारी आवास छोड़ चुके हैं और दो छोड़ने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सात मई को पूर्व मुख्यमंत्रियों को यह कहते हुए अपने सरकारी बंगले खाली करने का आदेश दिया था, कि पद से हटने के बाद वे सरकारी आवास में नहीं रह सकते। 

इन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कब्जाया था सरकारी आवास

- नारायण दत्त तिवारी
- मुलायम सिंह यादव 
- कल्याण सिंह 
- मायावती 
- राजनाथ सिंह 
- अखिलेश यादव

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इनमें से तिवारी और मायावती को छोड़कर बाकी पूर्व मुख्यमंत्री अपने सरकारी बंगले खाली कर चुके हैं या उन्हें छोड़ने को राजी हो गये हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह अपने सरकारी बंगले खाली कर चुके हैं, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी अपने आवास खाली कर रहे हैं।


तिवारी बीमार हैं और उनकी पत्नी ने बंगला खाली करने के लिये राज्य सम्पत्ति विभाग से यह कहते हुए कुछ और वक्त मांगा है उनके पति अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हे जी रहे हैं। तिवारी के मॉल एवेन्यू स्थित सरकारी बंगले के बाहर ‘पंडित नारायण दत्त तिवारी सर्वजन विकास फाउंडेशन‘ का बोर्ड लग गया है। माना जा रहा है कि यह बंगला बचाने की कवायद के तहत किया जा रहा है।

बसपा प्रमुख मायावती के अपने सरकारी आवास 13-माल एवेन्यू को पार्टी संस्थापक कांशी राम का स्मारक बताये जाने से एक नया पेंच फंस गया था। हालांकि सम्पत्ति विभाग ने उनके इस दावे को निरस्त करते हुए कहा था कि मायावती ने 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित जो आवास खाली किया है, उस पर उनका अवैध कब्जा था।

राज्य सम्पत्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘भाषा‘ को बताया कि मायावती को पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से 13-ए मॉल एवेन्यू बंगला आबंटित किया गया था, वहीं 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग बंगले पर उनका अवैध कब्जा था, जिसे अब उन्होंने खाली किया है। उन्हें उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार मॉल एवेन्यू का बंगला खाली करना होगा। मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन का दावा करते हुए 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग बंगला खाली कर दिया था।

दूसरी ओर, बसपा का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मायावती को 13ए-मॉल एवेन्यू वाला बंगला खाली करने का नोटिस भेजा, जबकि उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मार्ग वाला आवास खाली करने का नोटिस भेजा जाना चाहिये था, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें यही बंगला आबंटित किया गया था।


बसपा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में यह दावा किया था कि मॉल एवेन्यू वाले बंगले को वर्ष 2011 में कांशी राम स्मारक घोषित कर दिया गया था और मायावती उसकी देखभाल के लिये वहां रहती थीं। उनके पास स्मारक परिसर के मात्र दो कमरे ही थे।

बंगला खाली करने के लिये दी गयी मोहलत खत्म होने में महज दो दिन बचे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने क्रमशः 4 और 5 विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने सरकारी बंगले खाली करने शुरू कर दिये हैं। अब वो सुल्तानपुर रोड स्थित बंगले में रहेंगे।

अखिलेश ने राज्य सम्पत्ति विभाग से आग्रह किया है कि वह उनके लिये वीवीआईपी गेस्ट हाउस में दो कमरे आवंटित कर दे ताकि अगला आशियाना मिलने तक वह उनमें रह सकें। उधर राजनाथ सिंह ने सरकारी बंगला छोड़कर राजधानी में गोमती नगर के विपुल खंड में अपना दूसरा आवास बनाया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह लखनऊ में अब अपने पौत्र और राज्य सरकार के मंत्री संदीप सिंह के आवास में रहेंगे।

PTI-Bhasha Inputs

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Lucknow: Samajwadi Party's Akhilesh Yadav vacates his official residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे