LPG Price Hike: पहले दिन महंगाई की मार, गैस सिलेंडर पर बढ़े इतने रुपये, जानें अपने शहर का हाल

By आकाश चौरसिया | Published: November 1, 2023 10:55 AM2023-11-01T10:55:27+5:302023-11-01T11:13:35+5:30

देश भर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उछाल आया है। इस बात की घोषणा तेल मार्केटिंग कंपनी ने कीमतों में संशोधन कर की है।

LPG Price Hike Inflation hit on first day so much money increased on gas cylinder know condition of your city | LPG Price Hike: पहले दिन महंगाई की मार, गैस सिलेंडर पर बढ़े इतने रुपये, जानें अपने शहर का हाल

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsयह दाम आज यानी 1 नवंबर से देश में लागू हो जाएंगेदेश में एक बार फिर कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई हैवहीं, बीते अक्टूबर को भी कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी हुई थी

नई दिल्ली: देश भर में तेल मार्केटिंग कंपनी ने बुधवार को देश भर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। सिलेंडर के दामों में हुई यह बढ़त 101.5 रुपये की है। इस बात का ऐलान तेल मार्केटिंग कंपनी (ओएमसी) ने बुधवार को कीमतों में संशोधन कर किया है।

अब 1 नवंबर यानी आज से दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब 1731.5 रुपये से बढ़कर 1,833 रुपये हो जाएगी। चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,999 रुपए, मुंबई में 1,785 रुपए और कोलकाता में 1,943 रुपए कीमत पर मिलेगा। यह दूसरी बार है जब देश भर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। 

अक्टूबर में यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में 209 रुपए प्रति सिलेंडर की हुई थी। वहीं, अगस्त और सितंबर में 250 रुपए की दाम में कमी की गई थी। बता दें कि हर महीने के पहले दिन में घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में संशोधन होता है। 

वहीं, दूसरी तरफ घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अभी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 903 रुपए में मिल रहा है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 929 रुपए है और मुंबई में 902.50 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए है। 

 

Web Title: LPG Price Hike Inflation hit on first day so much money increased on gas cylinder know condition of your city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे