दिल्ली के शहादरा में एक एलपीजी सिलेंटर फटने से बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सिलेंडर फटने से आग लग गई और आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, प्रशासन और दमकलकर्मियों राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं।
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक रविवार (30 जून) की सुबह शहादरा में एक एलपीजी सिलेंडर फटने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटनास्थल पर 2 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।