धौलपुर में प्रेमी ने युवती के परिवार को दी गोली मारने की धमकी, पुलिस पर चलाई गोली

By भाषा | Updated: February 18, 2021 22:30 IST2021-02-18T22:30:13+5:302021-02-18T22:30:13+5:30

Lover in Dhaulpur threatens to shoot girl's family, shoots at police | धौलपुर में प्रेमी ने युवती के परिवार को दी गोली मारने की धमकी, पुलिस पर चलाई गोली

धौलपुर में प्रेमी ने युवती के परिवार को दी गोली मारने की धमकी, पुलिस पर चलाई गोली

धौलपुर (राजस्थान), 18 फरवरी राजस्थान के धौलपुर में बृहस्पतिवार को एक प्रेमी एक युवती के घर में घुस आया और उसने युवती को उसके साथ नहीं भेजने पर उसके परिवार को गोली मारने की धमकी दी।

उसने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी गोली चलाई, लेकिन इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और पुलिस के कमांडो ने उसे काबू कर लिया।

धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने कहा, ‘‘आरोपी आकाश गुर्जर (22) एक युवती के घर पहुंचा और उसके परिजनों को धमकी दी। उसके पास देसी पिस्तौल थी। उसने युवती से परिजन को धमकी दी कि यदि उन्होंने युवती को उसके साथ नहीं भेजा, तो वह उन्हें गोली मार देगा।’’

पुलिस ने बताया कि इसके बाद परिजन एक कमरे के अंदर भागे और उन्होंने दरवाजा बंद कर पुलिस अधीक्षक को फोन किया, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और त्वरित कार्रवाई दल को घटनास्थल पर तुरंत भेजा गया।

सिंह ने बताया कि आरोपी के पुलिस पर गोलीबारी की लेकिन गोली किसी को लगी नहीं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमांडो ने आरोपी को काबू कर लिया।

उन्होंने कहा कि यह इलाका बहुत आबादी वाला है, ऐसे में गोलीबारी से अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता था।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ निहालगंज थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lover in Dhaulpur threatens to shoot girl's family, shoots at police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे