फतेहपर में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: September 28, 2021 11:15 IST2021-09-28T11:15:06+5:302021-09-28T11:15:06+5:30

फतेहपर में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की
फतेहपुर (उप्र), 28 सितंबर फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने गांव से बाहर जंगल में जहरीला पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि ललौली कस्बे के रहने वाले चैतू पाल (29) और बेंती गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के शव गांव के बाहर जंगल में एक तालाब के किनारे मंगलवार सुबह पाए गए।
उन्होंने बताया कि शवों के पास जहरीले पदार्थ की खाली शीशी पड़ी थी, जिससे प्रतीत होता है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है।
ग्रामीणों के हवाले से भदौरिया ने बताया कि चैतू पाल शादीशुदा है और उसकी ससुराल बेंती गांव के नजदीक मकनपुर गांव में है। नाबालिग लड़की उसकी रिश्ते में मौसी लगती है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। एसएचओ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।