लाउडस्पीकर विवाद: पुलिस का एक्शन, मनसे कार्यकर्ताओं सहित 13054 लोगों के खिलाफ धारा 149 के तहत नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 3, 2022 20:57 IST2022-05-03T18:24:22+5:302022-05-03T20:57:52+5:30

मध्य मुंबई को मनसे का गढ़ माना जाता है और पुलिस इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी एहतियात बरत रही है। 

Loudspeaker controversy Mumbai Police action notice under section 149 against 13054 people including MNS workers Nitin Sardesai and Bala Nandgaonkar | लाउडस्पीकर विवाद: पुलिस का एक्शन, मनसे कार्यकर्ताओं सहित 13054 लोगों के खिलाफ धारा 149 के तहत नोटिस

नितिन सरदेसाई, बाला नंदगांवकर, संदीप देशपांडे, सुकुमार किल्लेदार समेत 12 लोगों को नोटिस जारी किया है।

Highlights लाउड स्पीकर नहीं हटाये जाने की स्थिति में हनुमान चालीसा बजाने के लिए कहा था।राज्य भर में 13054 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।दादर, माटुंगा, शिवाजी पार्क और धारावी क्षेत्र शामिल हैं।

मुंबईः मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता नितिन सरदेसाई और बाला नंदगांवकर सहित कम से कम 100 लोगों को संज्ञेय अपराधों की रोकथाम के लिए सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया है।

यह कदम ऐसे समय सामने आया है जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक मई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली में लोगों से 4 मई से मस्जिदों के बाहर लाउड स्पीकर नहीं हटाये जाने की स्थिति में हनुमान चालीसा बजाने के लिए कहा था।

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय के अनुसार, सीआरपीसी और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत राज्य में अब तक 15,000 से अधिक लोगों के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की गई है। डीजीपी कार्यालय ने यह भी कहा कि मनसे कार्यकर्ताओं सहित राज्य भर में 13054 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।

राज्य की राजधानी मुंबई में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, महानगर की पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत जोन 5 के अंतर्गत कम से कम 100 लोगों को नोटिस जारी किया है, जिसमें दादर, माटुंगा, शिवाजी पार्क और धारावी क्षेत्र शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि शिवाजी पार्क पुलिस ने मनसे पदाधिकारी नितिन सरदेसाई, बाला नंदगांवकर, संदीप देशपांडे, सुकुमार किल्लेदार समेत 12 लोगों को नोटिस जारी किया है। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा दादर इलाके में 15 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्य मुंबई को मनसे का गढ़ माना जाता है और पुलिस इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी एहतियात बरत रही है। 

Web Title: Loudspeaker controversy Mumbai Police action notice under section 149 against 13054 people including MNS workers Nitin Sardesai and Bala Nandgaonkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे