लाउडस्पीकर विवाद: मुंबई की 803 मस्जिदों को मिली लाउडस्पीकर इस्तेमाल की अनुमति, राज ठाकरे ने 4 मई से विरोध के लिए भरी है हुंकार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 3, 2022 21:57 IST2022-05-03T21:47:59+5:302022-05-03T21:57:37+5:30

मुंबई में राज ठाकरे द्वारा 4 मई से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर के विरोध के ऐलान के बीच पुलिस ने 1,144 मस्जिदों में से 803 मस्जिदों को लाउडस्पीकर प्रयोग की अनुमति दे दी है।

Loudspeaker controversy: 803 mosques in Mumbai got permission to use loudspeakers, Raj Thackeray has called for protest from May 4 | लाउडस्पीकर विवाद: मुंबई की 803 मस्जिदों को मिली लाउडस्पीकर इस्तेमाल की अनुमति, राज ठाकरे ने 4 मई से विरोध के लिए भरी है हुंकार

लाउडस्पीकर विवाद: मुंबई की 803 मस्जिदों को मिली लाउडस्पीकर इस्तेमाल की अनुमति, राज ठाकरे ने 4 मई से विरोध के लिए भरी है हुंकार

Highlightsमुंबई पुलिस ने 1,144 मस्जिदों में से 803 मस्जिदों को लाउडस्पीकर प्रयोग की अनुमति दी राज ठाकरे ने 4 मई से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से होने वाले अजान के विरोध का ऐलान किया हैमुंबई पुलिस की लाउस्पीकर अनुमति और राज ठाकरे के ऐलान के बाद मुंबई में स्थिति तनावपूर्ण है

मुंबई: महाराष्ट्र में चली रही लाउडस्पीकर की सियासत में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के नये ऐलान से अभी भूचाल मचा ही था कि उद्धव सरकार ने भी अपनी ओर से एक ऐसा कदम बढ़ा दिया कि राज ठाकरे और उनकी पार्टी मनसे को और आक्रामक होने का मौका मिल सकता है।

राज ठाकरे ने 3 मई को लाउडस्पीकर विरोध मुहिम को ईद के कारण टाल दिया था, जिसे उन्होंने 4 मई को शुरू करने का ऐलान करते हुए मनसे कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की कि आप 4 मई को जहां मस्जिद के अजान को लाउडस्पीकर से सुने, वहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दें।

इस बीच मुंबई पुलिस ने एक जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुंबई की 1,144 मस्जिदों में से 803 मस्जिदों को लाउडस्पीकर प्रयोग की अनुमति दे दी गई है।

इसका सीधा मतलब है कि अब मस्जिद से लाउडस्पीकर द्वारा अजान होगी और मनसे कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे और इस बात की आशंका जताई जा रही है कि राज्य सरकार और राज टाकरे के बीच टकराव बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।

लाउडस्पीकर को अनुमति देने के मामले में बात करते हुए मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो सकता है कि मुंबई की 70 फीसदी से अधिक मस्जिदों ने लाउडस्पीकर से अजान देने के लिए बाकायदा सरकारी अनुमति ली हो।

अधिकारी के मुताबिक "मुंबई में इस समय कुल 1,144 रजिस्टर्ड मस्जिदें हैं, जो सभी कानूनी नियमों के अनुसार हैं। इनमें से कुल 803 मस्जिदों ने लाउडस्पीकर के लिए बाकायदा आवेदन देकर अनुमति प्राप्त की है, जबकि अन्य के आवेदनों पर विचार किया जा रहा है।"

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने आगे बताया, "हमने अनुमति दी गई सभी मस्जिदों से सुप्रीम कोर्ट और एमपीसीबी सहित जारी किये गये ध्वनि प्रदूषण मानदंडों का सख्त पालन की हिदायत भी दी है। जिन मस्जिदों को लाउडस्पीकर की अनुमति दी गई है, उन्हें स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि वो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच लाउडस्पीकर का प्रयोग करते समय सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।"

इसके साथ ही अधिकारी ने आश्चर्यजनक जानकारी भी साझा की, अधिकारी के मुताबिक "मुंबई में करीब 72 फीसदी ऐसी मस्जिदें हैं, जो सुबह की अजान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं करती हैं।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Loudspeaker controversy: 803 mosques in Mumbai got permission to use loudspeakers, Raj Thackeray has called for protest from May 4

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे