राजस्थान में 2023 में प्रचंड बहुमत से खिलेगा कमल : शेखावत

By भाषा | Published: November 13, 2021 07:39 PM2021-11-13T19:39:18+5:302021-11-13T19:39:18+5:30

Lotus will bloom with thumping majority in Rajasthan in 2023: Shekhawat | राजस्थान में 2023 में प्रचंड बहुमत से खिलेगा कमल : शेखावत

राजस्थान में 2023 में प्रचंड बहुमत से खिलेगा कमल : शेखावत

सीकर 13 नवंबर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को दावा किया कि राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कमल प्रचंड बहुमत के साथ खिलेगा।

हाल के उपचुनाव के परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उपचुनावों को मुख्य चुनाव का दर्पण समझने की भूल न करें, जो राजनीतिक दल सत्ता से बाहर हैं, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है और जो सत्ता में बैठे हैं, उन्हें खुश होने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा,‘‘ उपचुनाव अलग मापदंड, अलग कारण और अलग तरह की परिस्थितियों में लड़े जाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता दुःखी और परेशान है, खुद को ठगा हुआ महसूस करती है, वह समय आने पर प्रतिकार करेगी।

उल्लेखनीय है कि हाल में राज्य की वल्लभनगर एवं धरियावद विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सत्तारूढ कांग्रेस ने दोनों सीटें जीत ली।

यहां जारी एक बयान के अनुसार पेट्रोल व डीजल पर मूल्य वर्धित कर वैट में कमी नहीं करने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शेखावत ने कहा,‘‘देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के लोग खरीदने को अभिशप्त हैं। आज नहीं, तो कल राज्य की जनता अधिक चुकाए गए पैसों का हिसाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेने वाली है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा ,‘‘जल जीवन मिशन में 100 प्रतिशत पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है। खर्च होने वाले प्रत्येक पैसे से लेकर बनने वाली हर चीज को आम आदमी देख सकता है। ’’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ कहीं कोई समझौता नहीं हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lotus will bloom with thumping majority in Rajasthan in 2023: Shekhawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे