कोलकाता: वॉक-इन इंटरव्यू के लिए विप्रो के कार्यालय के बाहर लगी लंबी कतार, हजारों की संख्या में नौकरी पाने पहुंचे लोग, देखें वीडियो
By आजाद खान | Updated: August 10, 2023 08:55 IST2023-08-10T08:26:10+5:302023-08-10T08:55:26+5:30
जारी वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि "18 साल पहले मैंने टीसीएस के वॉक-इन में भाग लिया था, जहां 300 नौकरियों के लिए 15 हजार आवेदक थे। मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में आईटी नौकरियों में उछाल के कारण यह आसान रहा हैं।"

फोटो सोर्स: Twitter@Abhishekkar_
कोलकाता: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आईटी कंपनी विप्रो के कोलकाता कार्यालय के बाहर हजारों लोगों की भीड़ देखी गई है। ये लोग विप्रो में नौकरी पाने के लिए वॉक-इन इंटरव्यू को फेस करने के लिए आए है।
बता दें कि एक तरफ कोविड़ के कारण जॉब मार्केट पर काफी असर पड़ा है और कंपनियों ने अपने यहां छंटनी भी कही है। वहीं दूसरी ओर जब कंपनियां नवजवानों को नौकरी देने के लिए वॉक-इन इंटरव्यू में बुला रही है तो इस तरह की भीड़ देखने को मिल रही है।
क्या दिखा वीडियो में
सोशल मीडिया माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें कोलकाता विप्रो के कार्यालय के बाहर काफी भीड़ देखी गई है। यूजर का दावा है कि ये लोग कार्यालय में नौकरी के लिए वॉक-इन इंटरव्यू देने आए हैं। जारी वीडियो में एक भारी भीड़ को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया है।
Outside Wipro's Kolkata office during walkin.
— Abhishek Kar (@Abhishekkar_) August 8, 2023
10000+ applicants for some jobs!
Job market isint that easy it seems. Your view? pic.twitter.com/BGm1TKfsOv
यही नहीं वीडियो में एक गार्ड को भी देखा गया है जो इन लोगों को संभाल रहा है और जरूरी दिशानिर्देश दे रहा है। वीडियो में यह देखा गया है कि इस वॉक-इन इंटरव्यू में न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी वहां मजूद दिखाई दे रही है।
वीडियो शेयर कर यूजर ने क्या लिखा, क्या है जॉब मार्केट की हालत
इस वीडियो को ट्विटर यूजर 'अभिषेक कर' द्वारा शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है वॉकइन के दौरान विप्रो के कोलकाता कार्यालय के बाहर। कुछ नौकरियों के लिए 10000 से अधिक आवेदक! नौकरी बाजार इतना आसान नहीं है जितना लगता है। आपका विचार? इस वीडियो को अब तक दो लाख 10 हजार बार देखा जा चुका है।
वीडियो को देख कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि "18 साल पहले मैंने टीसीएस के वॉक-इन में भाग लिया था, जहां 300 नौकरियों के लिए 15 हजार आवेदक थे। मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में आईटी नौकरियों में उछाल के कारण यह आसान रहा हैं।"