लोकसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की बिहार, ओडिशा और यूपी में उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 29, 2019 11:21 AM2019-03-29T11:21:19+5:302019-03-29T11:25:43+5:30

नई सूची में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को सासाराम (बिहार) और सुप्रिया श्रीनते को महराजगंज (यूपी) से टिकट दिया गया है। यहां से पहले तनुश्री त्रिपाठी को टिकट दिया गया था। 

Loksabha Elections: Congress announced candidate for bihar, odisha and Up in a new list | लोकसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की बिहार, ओडिशा और यूपी में उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार (फाइल फोटो)

कांग्रेस पार्टी ने बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के लिए प्रत्याशियों के नाम की नई सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में बिहार से चार, ओडिसा से सात और यूपी से एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है। इस सूची में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को सासाराम (बिहार) और सुप्रिया श्रीनते को महराजगंज (यूपी) से टिकट दिया गया है। यहां से पहले तनुश्री त्रिपाठी को टिकट दिया गया था। 

बिहारः किसे कहां से मिला टिकट

सुपौल- रंजीत रंजन
समस्तीपुर-अशोक कुमार
मुंगेर-नीलम देवी
सासाराम-मीरा कुमार

ओडिशाः किसे कहां से मिला टिकट

केओझार - फकीर मोहन नायक
बालासोर- नवज्योति पटनायक
भद्रक - मधुमिता सेठी
ढेंकनाल- ब्रि. केपी सिंहदेव
केंद्रपाड़ा- धरणीधर नायक
जगतसिंहपुर -प्रतिमा मलिक
पुरी- सत्य प्रकाश नायक


Web Title: Loksabha Elections: Congress announced candidate for bihar, odisha and Up in a new list