टाइम्स नाउ-VMR ओपिनियन पोलः यूपी में बीजेपी को मिल रही है जबरदस्त बढ़त, सपा-बसपा का नहीं दिखेगा खास असर
By स्वाति सिंह | Updated: April 8, 2019 20:47 IST2019-04-08T20:47:04+5:302019-04-08T20:47:04+5:30
बता दें कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 73 सीटें मिली थीं। इसकी तुलना में प्रदेश में बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

अगर यूपी की बात करें तो यहां सपा-बसपा के महागठबंधन के बावजूद उतना फायदा नहीं दिख रहा है।
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले टाइम्स नाउ-वीएमआर ने सूबे में ऑपिनियन पोल करवाया है। बता दें कि इस ओपिनियन पोल के लिए 14301 है जिसमें 960 पोलिंग स्टेशनों को कवर किया गया है।
अगर यूपी की बात करें तो यहां सपा-बसपा के महागठबंधन के बावजूद उतना फायदा नहीं दिख रहा है। 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में हुए सर्वे में सबसे बड़ी पार्टी एनडीए (बीजेपी+अपना दल ) दिखाई दे रही है, जबकि महागठबंधन दूसरे नंबर पर है। टाइम्स नाउ-वीएमआर के ऑपिनियन पोल के मुताबिक, एनडीए को 50 सीटें मिलने की उम्मीद है जबकि महागठबंधन को 27 सीटें हैं। वहीं यूपीए को 3 सीटें मिलने का अनुमान है।
बता दें कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 73 सीटें मिली थीं। इसकी तुलना में प्रदेश में बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
गुजरात का ओपिनियन पोलः-
गुजरात में लोकसभा में कुल 26 सीटें हैं। टाइम्स नाउ-वीएमआर के ऑपिनियन पोल के मुताबिक यहां 26 में से बीजेपी को 22 सीटें की झोली में जाती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस को 4 सीटें मिलने का अनुमान है।
तमिलनाडु का ओपिनियन पोलः-
तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें है। टाइम्स नाउ-वीएमआर के ऑपिनियन पोल के मुताबिक प्रदेश मे कांग्रेस+ को 33 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है जबकि बीजेपी+ को 6 सीटें मिल सकती हैं।
तेलंगाना का ओपिनियन पोलः-
तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीटें हैं। टाइम्स नाउ-वीएमआर के ऑपिनियन पोल के मुताबिक तेलंगाना में TRS को 14 सीटें वहीं कांग्रेस को 2 सीटें मिलती नजर आ रही हैं जबकि 1 सीट अन्य को मिल सकती हैं। बीजेपी का यहां सूपड़ा साफ़ लगने का अनुमान लगाया है।